ब्यूरो प्रमुख // अभिमन्यु मिश्रा (सीधी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-9827602126
सीधी. प्रदेश के सीधी और सिंगरौली जिले में कुपोषण से डेढ़ हजार से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है। मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं है। लेकिन प्रशासन की दिलचस्पी गरीब नागरिकों की जान बचाने की बजाय विकास यात्राएं कर, अपने भत्ते की मोटी रकमें तैयार करने में हैं। माकपा के जिला सचिव सुंदर सिंह बघेल ने प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद कहा है कि मौतों का असली कारण कुपोषण है। जिसे दूर करने की बजाय सरकार और प्रशासन कोरी घोषणाबाजी करने में लगा है। माकपा नेता ने कहा है कि जिले में मनरेगा तथा जल उपभोक्ता वाटरशेड योजना में काम करने वाले मजदूरों का पिछले पांच पांच साल से भुगतान नहीं हुआ है। माकपा के अनुसार कुपोषण का असली कारण यही है। उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पर भी इस मुद्दे पर कुछ न करने का आरोप लगाया है।
No comments:
Post a Comment