*पत्रकार के घर घुसकर बैतूल पुलिस ने पत्रकार की माॅ वृध्द महिला को जेल डालने की धमकी दी *
*बैतूल पुलिस को नही कानून की जानकारी*
बैतूल। देश भक्ति जनसेवा करने वाली बैतूल पुलिस की कार्यवाही कई मामलो में सन्देहास्पद नजर आने लगी है। एक तरफ महीनो से फरार रहने वाले वारण्टी जो कोतवाली के आस पास आम आदमी तक को नजर आ जाते है उन्हें पुलिस नही पकड़ पाती, जबकि आम जिंदगी जीने वाले लोगो को आधी रात में बिना सर्च वारंट के परेशान करने में कोई कसर नही छोड़ती है।
ताजा मामला ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर्स असोसिएसन " आइसना " के बैतूल जिला अध्यक्ष एवम् आइएनडी 24 चैनल के पत्रकार श्री विक्रमसिंह उइके का है। दिनांक 6 सितम्बर की रात्रि 11 बजे बैतूल कोतवाली के चार पांच पुलिस वाले जिनमे एस.आई महेंद्र सिंह ठाकुर एवम एस.आई योगिता उइके एवम् तीन अन्य सिविल ड्रेस पर श्री उइके के घर में किसी वारण्टी की तलाश में घुस गये जब श्री उइके की माताजी एवम् पत्नी ने उनका विरोध किया तो पुलिस ने असली रूप दिखाते हुए दोनों महिलाओ के बदतमीजी करते हुए चिल्लाये की अगर वारन्टी व्यक्ति को हमारे हवाले नही किया तो तुम सबको जेल में डाल देंगे।
श्री विक्रम सिंह की माताजी ने उन्हें यह तक बताया की मै शासकीय कर्मचारी हूँ किन्तु पुलिस द्वारा उन्हें उल्टा डराया धमकाया गया। जबकि जिस व्यक्ति की पुलिस को तलाश थी वह व्यक्ति का उइके परिवार से कोई लेना देना नही है। सवाल यह की जब पुलिस के पास सर्च वारंट नही था तो कैसे किसी के घर में घुस गई। कानून के जानकर ही जब कानून का उलंघन करने लगे तो आम जनता को न्याय की उम्मीद किससे रहेगी।
राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकारों का संगठन "आॅल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एेसोसिएशन" ( आइसना) के अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव जी एवं महासचिव विनय जी. डेविड इस घटना का विरोध करते हुए ने कहा की पत्रकारों पर इस व्यवहार को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रदेश के पत्रकारों में रोष व्यप्त है. घटना पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये मांग की है सही कार्यवाही नही होने पर *"आइसना"* विरोध प्रर्दशन करेगा. बैतूल मामले में हम नजर रखे हुए है. बैतूल के पत्रकारों ने इस घटना के विरोध में पुलिस अधिक्षक श्री आर के जैन जी को ज्ञापन सौंपा है. जिस पर शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही है.
बैतूल की पुलिस अधिक्षक
श्री आर के जैन
9425180473
7049100427
बैतूल थाना प्रभारी
श्री सीताराम झा
9685335660
ज्ञापन पत्र की प्रतिलिपि
*बैतूल पुलिस को नही कानून की जानकारी*
बैतूल। देश भक्ति जनसेवा करने वाली बैतूल पुलिस की कार्यवाही कई मामलो में सन्देहास्पद नजर आने लगी है। एक तरफ महीनो से फरार रहने वाले वारण्टी जो कोतवाली के आस पास आम आदमी तक को नजर आ जाते है उन्हें पुलिस नही पकड़ पाती, जबकि आम जिंदगी जीने वाले लोगो को आधी रात में बिना सर्च वारंट के परेशान करने में कोई कसर नही छोड़ती है।
ताजा मामला ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर्स असोसिएसन " आइसना " के बैतूल जिला अध्यक्ष एवम् आइएनडी 24 चैनल के पत्रकार श्री विक्रमसिंह उइके का है। दिनांक 6 सितम्बर की रात्रि 11 बजे बैतूल कोतवाली के चार पांच पुलिस वाले जिनमे एस.आई महेंद्र सिंह ठाकुर एवम एस.आई योगिता उइके एवम् तीन अन्य सिविल ड्रेस पर श्री उइके के घर में किसी वारण्टी की तलाश में घुस गये जब श्री उइके की माताजी एवम् पत्नी ने उनका विरोध किया तो पुलिस ने असली रूप दिखाते हुए दोनों महिलाओ के बदतमीजी करते हुए चिल्लाये की अगर वारन्टी व्यक्ति को हमारे हवाले नही किया तो तुम सबको जेल में डाल देंगे।
श्री विक्रम सिंह की माताजी ने उन्हें यह तक बताया की मै शासकीय कर्मचारी हूँ किन्तु पुलिस द्वारा उन्हें उल्टा डराया धमकाया गया। जबकि जिस व्यक्ति की पुलिस को तलाश थी वह व्यक्ति का उइके परिवार से कोई लेना देना नही है। सवाल यह की जब पुलिस के पास सर्च वारंट नही था तो कैसे किसी के घर में घुस गई। कानून के जानकर ही जब कानून का उलंघन करने लगे तो आम जनता को न्याय की उम्मीद किससे रहेगी।
राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकारों का संगठन "आॅल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एेसोसिएशन" ( आइसना) के अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव जी एवं महासचिव विनय जी. डेविड इस घटना का विरोध करते हुए ने कहा की पत्रकारों पर इस व्यवहार को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रदेश के पत्रकारों में रोष व्यप्त है. घटना पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये मांग की है सही कार्यवाही नही होने पर *"आइसना"* विरोध प्रर्दशन करेगा. बैतूल मामले में हम नजर रखे हुए है. बैतूल के पत्रकारों ने इस घटना के विरोध में पुलिस अधिक्षक श्री आर के जैन जी को ज्ञापन सौंपा है. जिस पर शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही है.
बैतूल की पुलिस अधिक्षक
श्री आर के जैन
9425180473
7049100427
बैतूल थाना प्रभारी
श्री सीताराम झा
9685335660
ज्ञापन पत्र की प्रतिलिपि
No comments:
Post a Comment