Toc News
भोपाल, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की एक आदिवासी छात्रा के साथ राजधानी में एक राजनीतिक पार्टी के दफ्तर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दिल्ली में बलात्कार का केस दर्ज कर केस डायरी भोपाल भेजी गई है। छात्रा का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म सीपीआई के मंगलवारा क्षेत्र स्थित दफ्तर में किया गया। उसने ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) मप्र के पूर्व संयोजक आशीष रघुवंशी पर यौन शोषण व पैसे ऐंठने के आरोप लगाए है।
मंगलवारा पुलिस को मिली 28 वर्षीय छात्रा की शिकायत के मुताबिक आरोपी आशीष रघुवंशी, एआईएसएफ मप्र. का संयोजक था। वह उसके साथ सात महीने तक लिवइन रिलेशनशिप में था। इस दौरान झांसा देकर उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आशीष ने उससे करीब 60 हजार रुपये भी लिए थे। शारीरिक संबंध मंगलवारा इलाके में दिसंबर-15 में सीपीआई दफ्तर शाकिर सदन में बनाए गए।
छात्रा ने इस मामले को एआईएसएफ के वरिष्ठ पदाधिकारी कन्हैया कुमार, वली उल्ला कादरी, विश्वजीत कुमार, अमृता पाठक, दाहिला व प्रवीण के समक्ष रखा। उनकी तरफ से मुझे कोई मदद नही मिली। बस उन्होंने आशीष को संगठन से बाहर निकाल दिया। छात्रा का आरोप है कि पार्टी के पांचों पदाधिकारी मेरे प्रति जातिवाद से ग्रसित है। छात्रा ने उक्त पदाधिकारियों के विरुद्घ भी कार्यवाही की मांग की है।
फेसबुक पर पोस्ट के बाद हरकत में आई दिल्ली पुलिस
छात्रा ने दुष्कर्म व पैसे ऐंठने का मामला संगठन के पदाधिकारियों के समक्ष उठाया था, लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया। इसके बाद छात्रा ने फेसबुक पर पूरा मामला पोस्ट किया था। तब दिल्ली पुलिस ने बसंत कुंज थाने में जीरो पर मामला दर्ज कर केस डायरी भोपाल पुलिस को भेज दी है।
एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म का मामला दिल्ली में जीरो पर दर्ज होने के बाद भोपाल आया है। मंगलवारा पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। अरविंद सक्सेना, एसपी नार्थ
No comments:
Post a Comment