Toc News
भोपाल एम्स मे व्याप्त अनियमितता एवं भृष्टाचार को लेकर तथा आम जनता एवं मरीजो की कोई सुनवाई / इलाज नहीं होने तथा एम्स में मरीजो का समुचित इलाज का प्रबंध न होने के कारण जय लोक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड़ड़ा के भोपाल एम्स भ्रमण पर पार्टी का ज्ञापन नहीं लेने एवं आम जन को मिलने का समय नहीं देने तथा मरीजो से दूरी बनाने के विरोध स्वरूप सांकेतिक रूप से स्वास्थ मंत्री के ऊपर काली स्याही फेंकी गई | भोपाल के धकाऊ एवं निष्क्रिय सांसद श्री आलोक संजर जो कि मूकदर्शक बने हुए थे जो कि भोपाल की जनता की आवाज नहीं उठा रहे है | इसलिए सांसद का भी जय लोक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक विरोध किया |
मीडिया सेल
जय लोक पार्टी
भोपाल एम्स मे व्याप्त अनियमितता एवं भृष्टाचार को लेकर तथा आम जनता एवं मरीजो की कोई सुनवाई / इलाज नहीं होने तथा एम्स में मरीजो का समुचित इलाज का प्रबंध न होने के कारण जय लोक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड़ड़ा के भोपाल एम्स भ्रमण पर पार्टी का ज्ञापन नहीं लेने एवं आम जन को मिलने का समय नहीं देने तथा मरीजो से दूरी बनाने के विरोध स्वरूप सांकेतिक रूप से स्वास्थ मंत्री के ऊपर काली स्याही फेंकी गई | भोपाल के धकाऊ एवं निष्क्रिय सांसद श्री आलोक संजर जो कि मूकदर्शक बने हुए थे जो कि भोपाल की जनता की आवाज नहीं उठा रहे है | इसलिए सांसद का भी जय लोक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक विरोध किया |
मीडिया सेल
जय लोक पार्टी
No comments:
Post a Comment