TOC NEWS
तय समय सीमा में शौचालय निर्माण सुनिश्चित हो
नरसिंहपुर. C ने निर्देश दिये हैं कि अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के अभियान में पूरी ताकत से जुटें। इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को आगामी 26 जनवरी 2017 के पहले तय समय सीमा में खुले में शौच से मुक्त किया जाना है। लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण का कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जावे।
इसके लिए नोडल अधिकारी सघन प्रभावी मॉनीटरिंग करें और व्यावहारिक कठिनाईयों का निराकरण करें। वातावरण निर्माण करें, लोगों को प्रेरित करें एवं समझाइश दें। सभी संबंधित विभागों का मैदानी अमला, प्रेरक, निगरानी समितियां पूरी क्षमता एवं कड़ी मेहनत से अभियान को सफल बनायें। अभियान के लिए प्रभावी रणनीति बनाकर तेजी से कार्य करें। इस दिशा में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि खुले में शौच से मुक्त करने के अभियान में असहयोग करने वाले सरपंचों के विरूद्ध नियमानुसार धारा 40 के तहत कार्रवाई करें। इसी तरह उदासीनता एवं लापरवाही बरतने वाले अमले के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। लंबित भुगतान के मामले एक सप्ताह के भीतर निपटायें। शहरी क्षेत्र में भी अभियान पर विशेष ध्यान दें। शेष 4 विकासखंडों में अभियान के क्रियान्वयन की प्रगति की गोटेगांव, नरसिंहपुर, चीचली एवं सांईखेड़ा में खंडस्तर पर भी सतत समीक्षा की जाये। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रतिभा पाल ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम एवं नोडल अधिकारीवार अभियान की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीम एवं टारगेट पर फोकस करें और फालोअप पर विशेष ध्यान दें।
जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने बताया कि नमामि देवि नर्मदे यात्रा अब 11 नवम्बर के स्थान पर 11 दिसम्बर से नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से प्रारंभ होगी। जिले में यह यात्रा एक जनवरी 2017 को झांसी घाट से प्रवेश करेगी। कलेक्टर डॉ. भोंसले ने निर्देश दिये कि नमामि देवि नर्मदे यात्रा के रूट का वास्तविक रूप से चिन्हांकन करने के लिए खंडस्तरीय दल यात्रा शुरू होने के पहले परिक्रमा पथ का भ्रमण कर लें। संबंधित गांवों में समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों के समन्वय से शिविरों का आयोजन किया जावे। इस संबंध में सभी एस.डी.एम. आवश्यक कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के लिए जिले में 10 से 30 नवम्बर तक अभियान चलाकर हितग्राहियों का चिन्हांकन करें। यह अभियान शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चलाया जाना है। अभियान के दौरान पात्रतानुसार छूटे हुये हितग्राहियों का पंजीयन कराना है और जिन्हें लाभ मिल रहा है, उनका सत्यापन किया जाना है। उन्होंने सीमांकन के लंबित मामलों का निराकरण अभियान चलाकर करने के लिए सभी एस.डी.एम. को निर्देशित किया। कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी के बाह्य समय सीमा के प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। डॉ. भोंसले ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में केवल मैन्युफैक्चरिंग एवं प्रोसेसिंग वाले प्रकरण ही स्वीकृत करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने समाधान पोर्टल के अंतर्गत पेंशन, मनरेगा मजदूरी और हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी शासकीय योजनाओं के शतप्रतिशत हितग्राहियों के आधार नम्बर की सीडिंग समग्र पोर्टल अथवा योजनाओं के पोर्टल पर 31 दिसम्बर के पहले अनिवार्य रूप से पूर्ण कर ली जावे। छूटे हुये हितग्राहियों के आधार कार्ड बनवाये जावें। हितग्राहियों के आधार नम्बर को बैंक खातों से लिंक कराया जाये। यह कार्य अभियान चलाकर पूरा किया जाये। इसकी निरंतर समीक्षा की जायेगी। उन्होंने शासकीय कार्यालयों में पुराने बल्ब के स्थान पर एल.ई.डी. बल्ब लगवाने का कार्य 15 नवम्बर के पहले पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में पहले जिला एवं विकासखंड मुख्यालयों पर एल.ई.डी. बल्ब लगवाये जायें, इसके बाद यह कार्य पंचायत स्तर तक किया जावे।
बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन, पी.एम.पी.जी.आर. समेत समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों में शीघ्रता से कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री डी.एस. तोमर, श्री राजेन्द्र राय एवं श्री मो. शाहिद खान, संयुक्त कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, डिप्टी कलेक्टर सुश्री लता पाठक, श्री अरविंद कुमार झा एवं श्रीमती वंदना जाट, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment