जबलपुर से प्रशांत वैश्य की रिपोर्ट
जबलपुर। थाना कुण्डम में दिनाॅक 7-3-18 को कुण्डम अन्तर्गत निवासी परिजनों की सूचना पर एक 24 वर्षिय युवती की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी , जिसकी दस्तयाबी 8 अप्रैल 2018 को की जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा युवती के विस्तृत कथन लेख किये गये जिस पर पाया गया कि ग्राम घाना थाना खमरिया निवासी महेन्द्र रजक का पिछले 6-7 साल से गुमशुदा के घर पर आना जाना था.
जिसका फायदा उठाकर महेन्द्र रजक डरा धमकाकर गुमशुदा के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाया गया, एवं 4 जनवरी 2018 को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर अपने दोस्त के खेत मे बने मकान पर खमरिया पिपरिया में ले गया, एवं 5-6 दिन तक रखा एवं जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाये, धमकी दिये जाने के कारण गुमशुदा द्वारा घर पर किसी को नहीं बताया गया.
इसे भी पढ़ें :- फरार ईनामी आरोपी शादाब उर्फ लंगड़ा एवं उसका साथी, पिस्टल जिंदा कारतूस एवं चाकू सहित गिरफ्तार
दिनाॅक 26-2-18 को शाम लगभग 7 बजे महेन्द्र रजक अपने साथी दुर्गेश रजक एवं अन्य 3 के साथ गुमशुदा के घर पहुॅचा एंव मोबाईल लगाकर बाहर बुलाया तथा अपने साथियो की मदद से डरा धमकाकर चाकू दिखाकर अपहरण कर गुप्तेश्वर स्थित अपनी मौसी के यहाॅ ले जाकर गुमशुदा को रखा एवं जबरदस्ती गुमशुदा के साथ मौसी के घर पर भी शारीरिक सम्बंध बनाये ।
इसे भी पढ़ें :- ‘दीन बचाओ, देश बचाओ’: मौलाना बोले जनता ने केंद्र को दिया तीन तलाक, गांधी मैदान में उमड़ा लोगों का हूजुम
सम्पूर्ण जांच पर महेन्द्र रजक एवं उसके साथ दुर्गेश रजक तथा अन्य तीन लोगो के द्वारा धमकाकर दिनाॅक 26-2-18 को गुमशुदा का अपहरण करना तथा महेन्द्र रजक के द्वारा चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर लगातार दुराचार करना पाये जाने से आज दिनाॅक 15-4-18 को धारा 366, 506, 376 (2)एन भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनाॅक 7-4-18 को थाना माढेाताल में चैकिंग दौरान महेन्द्र रजक को गुमशुदा को धमकाकर साथ मे ले जाते हुये चाकू के साथ पकडा गया था। महेन्द्र रजक के विरूद्ध थाना माढेाताल मे धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी।
No comments:
Post a Comment