ब्रेकिंग न्यूज : खिमलासा मालथौन सीमा नदी के पुल तोडता हुआ एक 12 चका ट्रला गिरा वाढेल नदी मैं |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन. MPRDC रोड पर गड्ढे होने से संतुलन बिगड़ गया और MPRDC के दुवारा रोड जो बीना से मालथौन डाला गया था बीना से मालथौन की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है पर इस रोड पर 200 से ज्यादा गड़े है कई जगह की पुलिया भी टूट चुकी है और इन गड्डो के कारण 1 साल मैं 5 से 10 मौते होती है और इसी काऱण पुल को तोड़ते हुये
ट्रला नदी मैं गिर गया जिस में चूना पत्थर भरे हुए थे नदी मैं गिर गई नदी के पुल की ऊचाई लगभग 60 फिट से ज्यादा होगी चालक की हालत गम्भीर थी चालक को भेजा गया मालथौन स्वस्थ्य केंद्र मैं भेज दिया गया हैल्पर की नीचे दवे होने की संभावना है घटना की सूचना मिलते ही खिमलासा पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुची और कुछ समय बाद मालथौन पुलिस पहुची जेसीबी मशीनों का पुलिस कर रही इंतजाम है
No comments:
Post a Comment