कुॅवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब के द्वितीय पूण्य तिथि पर गरीब निर्धन असहाय लोगों की हर मर्ज की मुफ्त चिकित्सा उपचार एवं दवा वितरण का कार्यक्रम कुॅवर साहब के पुत्र माननीय राहुल भैया द्वारा चुरहट में 04/03/2013 को आयोजित किया गया कार्यक्रम।कुॅवर साहब के नक्षे कदम पे कदम बढ़ाते हुए माननीय नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया द्वारा असहाय लोगों के लिए गम्भीर रोगों का कराया गया चिकित्सा एवं दवा वितरण का कार्यक्रम जिसमें राहुल भैया के बड़े भाई अभिमन्यु सिंह भी उपस्थित रहे। जबलपुर, भोपाल, सतना, रीवा आदि जगहों के स्पेसलिस्ट डॉक्टरों के माध्यम से करीब 50 हजार गरीब असहाय लोगों का उपचार एवं दवा वितरण चुरहट के संजय ट्रस्ट में स्व. दाऊ साहब के द्वितीय पूण्य तिथि पर श्रद्धांजली के रूप में गरीबों के हित में यह आयोजन भारी उल्लास पूर्वक कराया गया, जिसमें जिला कॉग्रेस के अध्यक्ष भारत सिंह, ज्ञान सिंह, भानू पाण्डेय नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन लाल गुप्ता भी अपनी पूर्ण जवाबदारी के साथ कार्य को पूरा कराने में सक्रिय दिखे।


No comments:
Post a Comment