भोपाल। इनकम टैक्स ने पोषाहार निर्माण और रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनियों में 800 करोड़ के भ्रष्टाचार के सिलसिले में भोपाल इंदौर और मुंबई सहित 35 स्थानों पर मंगलवार सुबह एक साथ छापेमार कार्रवाई की है। यह छापे राज एग्रो इंडस्ट्री कॉर्परेशन के अधिकारियों और प्रदेश टुडे अखबार के मालिक के दफ्तरों और घरों पर किये हैं। इन छापों से जुड़ें इनकम टैक्स के एक अधिकारी ने इंडिया वन समाचार को बताया कि इन छापों में पोषाहार निर्माण और सप्लाई से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज करोड़ों रुपए के नगदी जेवरात और करोड़ों रुपए की कर चोरी उजागर हुई है। यह छापे मप्र न्यूट्री फूड लिमिटेड के डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी, बीके धवल के दफ्तर और घरों पर भी मारे गए हैं। प्रदेश में एग्रो इंडस्ट्री कॉर्परेशन और दलिया सप्लायर को मिलकर मप्र न्यूट्री फूड लिमिटेड कंपनी गठित की गई है जो आंगनवाड़ी के बच्चों को पोषाहार के लिए करीब 800 करोड़ रुपए का दलिया सप्लाई करती है। फिलहाल यह छापामार कार्रवाई देर रात तक जारी रही
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने इंदौर-भोपाल और मुंबई में करीब 35 ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही शुरु की * mp न्यूट्रीशन फूड और श्री कृष्ण देवकान लिमिटेड की करीब एक दर्जन सहयोगी कंपनियों के 35 ठिकानों पर यह कार्यवाही शुरु हुई है* इनमें भोपाल में 5 और मुंबई में 4 ठिकानों के अलावा बाकी ठिकाने इंदौर के हैं *करीब 100 अधिकारी 60 पुलिसकर्मियों की मदद से कार्रवाई कर रहे हैँ*
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने इंदौर-भोपाल और मुंबई में करीब 35 ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही शुरु की * mp न्यूट्रीशन फूड और श्री कृष्ण देवकान लिमिटेड की करीब एक दर्जन सहयोगी कंपनियों के 35 ठिकानों पर यह कार्यवाही शुरु हुई है* इनमें भोपाल में 5 और मुंबई में 4 ठिकानों के अलावा बाकी ठिकाने इंदौर के हैं *करीब 100 अधिकारी 60 पुलिसकर्मियों की मदद से कार्रवाई कर रहे हैँ*
No comments:
Post a Comment