Present by - toc news
बैतूल. बैतूल जिले में आबकारी विभाग की ढाबो पर शराब की धर पकड़ ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।अवैध शराब के व्यवसाय से जुड़े सूत्रो की माने तो आबकारी विभाग ने ढाबो पर काम करने वाले मजदूरो के खिलाफ मामले दर्ज कर अपनी पीठ थप थपाने में लगा हैं पर हकीकत तो यही हैं ।अवैध शराब व्यवसाय से जुड़े लोगो ने अपने राजनीतिक आकाओ से मिलकर ढाबो पर काम करने वाले मजदूरो के नाम केश बनवाकर अपनी राजनीतिक हैसियत विभाग को बता दी हैं।
आबकारी विभाग द्वारा जिले के शहरी क्षेत्र के अवैध शराब बिक्री के अड्डों पर छापामार कार्रवाई कर 12 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपम रायचुरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार छापामार कार्रवाई के दौरान राजा खातरकर होटल महफिल से एक पाव विदेशी मदिरा आईबी, नीरज ओबनारे जानी ढाबा से दो पाव मसाला मदिरा, दादू भाई जानीढाबा से दो पाव प्लेन मदिरा, संजय कुम्भारे जानी ढाबा से 15 बोतल बीयर एवं तीन पाव प्लेन मदिरा, कल्लू धुर्वे विजय ढाबा से एक पाव विदेशी मदिरा एवं तीन पाव मसाला मदिरा, राज कस्तूरे राजा ढाबा से दो पाव विदेशी मदिरा, छ: पाव मसाला मदिरा एवं पांच पाव प्लेन मदिरा, अजय मानेकर आनंद ढाबा से एक पाव विदेशी मदिरा एवं चार पाव प्लेन मदिरा, सलमान खान अलंकार ढाबा से एक पाव विदेशी मदिरा एवं दो पाव मसाला मदिरा, रतनपाल स्टूडेंट होटल से एक पाव विदेशी मदिरा एवं दो पाव प्लेन मदिरा, नाना आदिवासी मोंटी ढाबा से एक पाव विदेशी मदिरा एवं दो पाव प्लेन मदिरा, बस स्टेण्ड में दिवाकर बट्टी स्टूडेंट होटल से दो पाव विदेशी मदिरा, दुर्गेश कोसे वंश ढाबा से दो पाव मसाला मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इस दौरान कुल 15 बोतल बीयर, 10 पाव विदेशी मदिरा, 15 पाव मसाला मदिरा एवं 19 पाव प्लेन मदिरा जब्त की गई।
बैतूल. बैतूल जिले में आबकारी विभाग की ढाबो पर शराब की धर पकड़ ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।अवैध शराब के व्यवसाय से जुड़े सूत्रो की माने तो आबकारी विभाग ने ढाबो पर काम करने वाले मजदूरो के खिलाफ मामले दर्ज कर अपनी पीठ थप थपाने में लगा हैं पर हकीकत तो यही हैं ।अवैध शराब व्यवसाय से जुड़े लोगो ने अपने राजनीतिक आकाओ से मिलकर ढाबो पर काम करने वाले मजदूरो के नाम केश बनवाकर अपनी राजनीतिक हैसियत विभाग को बता दी हैं।
आबकारी विभाग द्वारा जिले के शहरी क्षेत्र के अवैध शराब बिक्री के अड्डों पर छापामार कार्रवाई कर 12 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए।
जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपम रायचुरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार छापामार कार्रवाई के दौरान राजा खातरकर होटल महफिल से एक पाव विदेशी मदिरा आईबी, नीरज ओबनारे जानी ढाबा से दो पाव मसाला मदिरा, दादू भाई जानीढाबा से दो पाव प्लेन मदिरा, संजय कुम्भारे जानी ढाबा से 15 बोतल बीयर एवं तीन पाव प्लेन मदिरा, कल्लू धुर्वे विजय ढाबा से एक पाव विदेशी मदिरा एवं तीन पाव मसाला मदिरा, राज कस्तूरे राजा ढाबा से दो पाव विदेशी मदिरा, छ: पाव मसाला मदिरा एवं पांच पाव प्लेन मदिरा, अजय मानेकर आनंद ढाबा से एक पाव विदेशी मदिरा एवं चार पाव प्लेन मदिरा, सलमान खान अलंकार ढाबा से एक पाव विदेशी मदिरा एवं दो पाव मसाला मदिरा, रतनपाल स्टूडेंट होटल से एक पाव विदेशी मदिरा एवं दो पाव प्लेन मदिरा, नाना आदिवासी मोंटी ढाबा से एक पाव विदेशी मदिरा एवं दो पाव प्लेन मदिरा, बस स्टेण्ड में दिवाकर बट्टी स्टूडेंट होटल से दो पाव विदेशी मदिरा, दुर्गेश कोसे वंश ढाबा से दो पाव मसाला मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इस दौरान कुल 15 बोतल बीयर, 10 पाव विदेशी मदिरा, 15 पाव मसाला मदिरा एवं 19 पाव प्लेन मदिरा जब्त की गई।
No comments:
Post a Comment