( संजय भारद्वाज ) toc News
छिंदवाड़ा ।। जिले में प्रधानमन्त्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियो को लाभ मिला है जिला प्रशासन एक बार उन हितग्राहियो से यदि मिलता है तो उन्हें सच्चाई का सही ज्ञान हो जायेगा ।
और उन्हें यह भी जानकारी हो जायेगी कि जिस हितग्राही को इन योजनाओ में लाभ होने की रिपोर्ट उनके अधिनस्त ने दी है उसमे कितनी सच्चाई है और हितग्राही को लाभ पहुचाने में किसने कितने और कितने की रिश्वत ली ?
और उपरोक्त योजनाओ में कितने आवास पूर्ण रूप से बने और कितने अभी तक अधूरे है ? अधूरे है तो इसके पीछे क्या कारण है ये हितग्राही ही बतायेगा ।
और जिन्होंने फर्जी भौतिक सत्यापन किया है उसकी सच्चाई सब के सामने होगी ।
जिले प्रशासन उक्त दोनों योजनाओ में हो रहे भृष्टाचार को समाज के लाने में अपनी पहल करेगे तो उचित होगा । हर वो पंचायत जहाँ योजना लागु की गई वहाँ पर सरपंच , सचिव , इंजीनियर , और बैक मेनेजर और उनके दलालो ने क्या क्या किया है सच सामने होगा ।
क्या इसकी सही जांच होगी ? कौन करेगा ? अब देखना है कि समय का ऊँट किस करवट बैठता है ?
No comments:
Post a Comment