Toc news
छिंदवाड़ा ।।जनपद पंचायत परासिया के ग्राम तूमड़ी आदर्श ग्राम है और ग्राम के विकास कार्यों के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर धन राशि ग्राम पंचायत को भेज दी जाती है परंतु सचिव एवं सरपंच शासन द्वारा भेजी गई राशि का दुरुपयोग इस तरह कर रहे हैं जेंसे उन्हे इसका लाईसेंस सा मिल गया हो !
आम जन द्वारा जानकारी मांगने पर कहा जा रहा है कि इतने वर्षों से किसी ने हमसे जानकारी नहीं मांगा तो तुम लोग जानकारी लेकर क्या कर लोगे!
सचिव सरपंच कभी पंचायत कार्यालय जाकर देखते भी नहीं है !वहीं कुछ शराबियों को पंचायत कार्यालय में बिठाल कर उनके द्वारा आम जनता को परेशान करने का जिम्मा दे दिया गया है !सचिव से इस विषय में बात करने पर कहा जाता है कि इतने साल से हमरा कुछ नहीं हुआ तो अब क्या हो जायगा !
बताया जाता है कि जब ग्रामीणों के द्वारा "सूचना के अधिकार अधिनियम कानून 2005 " के तहत जानकारी मांगे जाने पर सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है ! RTI फार्म को ले तो लिया जाता है परंतु न ही तो उसकी रिसीव्ड दी जाती है और न ही कोई जानकरी दी जाती !
कई बार तो यहां का रोजगार सहायक यमुना नागवंशी और उसके साथी शराब के नशे में लोगों से गाली गलौच करते पाए गये हैं !और यही नहीं रोजगार सहायक द्वारा काम के बदले शराब की मांग करने कि बात सामने आई है! स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत जनपद पंचायत से लेकर सी एम हेल्पलाइन तक की जा चुकी है! लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है!
यहीं पर लगभग सात-आठ वर्षों से अधूरा पड़ा है मोक्षधाम का निर्माण कार्य !कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है! जिसकी तस्वीर आप तक भेजी जा रही है!
ग्रमीण इन सभी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर साहब समक्ष जाने का मन बना रहे हैं पंचायत कर्मियों के इस रवैये से कई बातें सामने आ रही है !जैंसे
१. आखिर आदर्श ग्राम में कब होगा विकास ?
२. पंचायत भवन में कब तक लगता रहेगा शराबियों डेरा?
३. क्या जनपद पंचायत के सी ई ओ अपनी कमीशन छोड़कर जनहित में कार्यवाही कर पाएंगे?
४. क्या सचिव और सरपंच पंचायत कार्यालय में महिने में एक दिन भी उपस्थित रहेंगें?
५. आखिर कब तक बन पाएगी विकास कार्यों को लेकर कार्य योजना?
६. क्या "तुमड़ी ग्राम"कभी "आदर्श ग्राम" बन पाएगा या सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह जाएगा?
छिंदवाड़ा ।।जनपद पंचायत परासिया के ग्राम तूमड़ी आदर्श ग्राम है और ग्राम के विकास कार्यों के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर धन राशि ग्राम पंचायत को भेज दी जाती है परंतु सचिव एवं सरपंच शासन द्वारा भेजी गई राशि का दुरुपयोग इस तरह कर रहे हैं जेंसे उन्हे इसका लाईसेंस सा मिल गया हो !
आम जन द्वारा जानकारी मांगने पर कहा जा रहा है कि इतने वर्षों से किसी ने हमसे जानकारी नहीं मांगा तो तुम लोग जानकारी लेकर क्या कर लोगे!
सचिव सरपंच कभी पंचायत कार्यालय जाकर देखते भी नहीं है !वहीं कुछ शराबियों को पंचायत कार्यालय में बिठाल कर उनके द्वारा आम जनता को परेशान करने का जिम्मा दे दिया गया है !सचिव से इस विषय में बात करने पर कहा जाता है कि इतने साल से हमरा कुछ नहीं हुआ तो अब क्या हो जायगा !
बताया जाता है कि जब ग्रामीणों के द्वारा "सूचना के अधिकार अधिनियम कानून 2005 " के तहत जानकारी मांगे जाने पर सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है ! RTI फार्म को ले तो लिया जाता है परंतु न ही तो उसकी रिसीव्ड दी जाती है और न ही कोई जानकरी दी जाती !
कई बार तो यहां का रोजगार सहायक यमुना नागवंशी और उसके साथी शराब के नशे में लोगों से गाली गलौच करते पाए गये हैं !और यही नहीं रोजगार सहायक द्वारा काम के बदले शराब की मांग करने कि बात सामने आई है! स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत जनपद पंचायत से लेकर सी एम हेल्पलाइन तक की जा चुकी है! लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है!
यहीं पर लगभग सात-आठ वर्षों से अधूरा पड़ा है मोक्षधाम का निर्माण कार्य !कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है! जिसकी तस्वीर आप तक भेजी जा रही है!
ग्रमीण इन सभी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर साहब समक्ष जाने का मन बना रहे हैं पंचायत कर्मियों के इस रवैये से कई बातें सामने आ रही है !जैंसे
१. आखिर आदर्श ग्राम में कब होगा विकास ?
२. पंचायत भवन में कब तक लगता रहेगा शराबियों डेरा?
३. क्या जनपद पंचायत के सी ई ओ अपनी कमीशन छोड़कर जनहित में कार्यवाही कर पाएंगे?
४. क्या सचिव और सरपंच पंचायत कार्यालय में महिने में एक दिन भी उपस्थित रहेंगें?
५. आखिर कब तक बन पाएगी विकास कार्यों को लेकर कार्य योजना?
६. क्या "तुमड़ी ग्राम"कभी "आदर्श ग्राम" बन पाएगा या सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह जाएगा?
No comments:
Post a Comment