लापरवाह खजूर साहब का खाद्य विभाग... बेपरवाह दादा की नगर पालिका...!
इनकी लापरवाही आम जन पर पड़ी भारी... कइयों के
( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर )
Present by - Toc News
मंदसौर. जिले के कई विभाग... क्या काम करते है... कब करते है... किसी को पता नही चलता है...! जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर स्वतंत्र कुमार साहब इतने बढ़िया है... फिर भी कई विभागों में बेठे लोग जिला प्रशासन को बदनाम करते रहते है... अपना काम ईमानदारी और लग्न से नही करते है... आम जन की परेशानियों का हल करने की बजाये... उनकी परेशानियों का कारण बनते है... ऐसा ही एक विभाग है... जिले का खाद्य विभाग... जिनके मुखिया है कोई खजूर साहब... माफ़ करना कोई कुजूर साहब है... जब से कुजूर साहब मंदसौर खाद्य विभाग में आये है... तब से आम जन परेशान है...!*
कुजूर साहब के खाद्य विभाग और गरीबों के प्रहलाद दादा के राज में गरीब और आम लोग परेशान है... उचित मूल्य की दुकानों से राशन पाने वाले लोग इन दिनों खाद्य विभाग और नगर पालिका के भ्रष्ट निकम्मे लोगों की वजह से बेहाल है... दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है... क्योंकि खाद्य विभाग और नगर पालिका की लापरवाही के चलते कई लोगों के राशन कार्ड बेवजह ही निरस्त हो गए है...!
सारी जरुरतें पूरी करने और कागजात उपलब्द करवाने के बाद भी कई लोगों के राशन कार्ड निरस्त हो गए है... बेचारे उपभोक्ता कभी राशन की दुकान, तो कभी नगर पालिका, तो कभी कुजूर साहब की सरकारी दुकान के चक्कर लगा रहे है...? पर कुजूर साहब और उनके लालची लोग ध्यान नही दे रहे है... और नगर पालिका के कारिंदे भी लोगो को सही मार्ग नही बता रहे है... शिवराज की अन्नपूर्णा योजना का लाभ उठाने के चक्कर में उपभोक्ता दर दर की ठोकरे खा रहे है...!
खाद्य अधिकारी कुजूर साहब का विभाग बस मासिक बन्दी पर ध्यान देता है... बाकि उनको आम जन की परेशानी से कोई वास्ता नही है...? ऐसे में जिले के जागरूक कलेक्टर स्वतंत्र कुमार साहब और नपाध्यक्ष प्रहलाद दादा को इस और ध्यान देना चाहिए... और आम जन की परेशानियों को दूर करना चाहिए...
इनकी लापरवाही आम जन पर पड़ी भारी... कइयों के
( उमेश नेक्स, क्रांतिकारी रिपोर्टर )
Present by - Toc News
मंदसौर. जिले के कई विभाग... क्या काम करते है... कब करते है... किसी को पता नही चलता है...! जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर स्वतंत्र कुमार साहब इतने बढ़िया है... फिर भी कई विभागों में बेठे लोग जिला प्रशासन को बदनाम करते रहते है... अपना काम ईमानदारी और लग्न से नही करते है... आम जन की परेशानियों का हल करने की बजाये... उनकी परेशानियों का कारण बनते है... ऐसा ही एक विभाग है... जिले का खाद्य विभाग... जिनके मुखिया है कोई खजूर साहब... माफ़ करना कोई कुजूर साहब है... जब से कुजूर साहब मंदसौर खाद्य विभाग में आये है... तब से आम जन परेशान है...!*
कुजूर साहब के खाद्य विभाग और गरीबों के प्रहलाद दादा के राज में गरीब और आम लोग परेशान है... उचित मूल्य की दुकानों से राशन पाने वाले लोग इन दिनों खाद्य विभाग और नगर पालिका के भ्रष्ट निकम्मे लोगों की वजह से बेहाल है... दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है... क्योंकि खाद्य विभाग और नगर पालिका की लापरवाही के चलते कई लोगों के राशन कार्ड बेवजह ही निरस्त हो गए है...!
सारी जरुरतें पूरी करने और कागजात उपलब्द करवाने के बाद भी कई लोगों के राशन कार्ड निरस्त हो गए है... बेचारे उपभोक्ता कभी राशन की दुकान, तो कभी नगर पालिका, तो कभी कुजूर साहब की सरकारी दुकान के चक्कर लगा रहे है...? पर कुजूर साहब और उनके लालची लोग ध्यान नही दे रहे है... और नगर पालिका के कारिंदे भी लोगो को सही मार्ग नही बता रहे है... शिवराज की अन्नपूर्णा योजना का लाभ उठाने के चक्कर में उपभोक्ता दर दर की ठोकरे खा रहे है...!
खाद्य अधिकारी कुजूर साहब का विभाग बस मासिक बन्दी पर ध्यान देता है... बाकि उनको आम जन की परेशानी से कोई वास्ता नही है...? ऐसे में जिले के जागरूक कलेक्टर स्वतंत्र कुमार साहब और नपाध्यक्ष प्रहलाद दादा को इस और ध्यान देना चाहिए... और आम जन की परेशानियों को दूर करना चाहिए...
No comments:
Post a Comment