Jul 19, 2016, Toc News
शाहपुरा। कनेछकलां गांव में एक स्कूल के पीछे नाले में तैरते मासूम के शव को देखकर इलाके में सनसनी मच गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नाले के पास ही क्रिकेट ग्राउंड में जमीन पर बिखरा खून और मासूम शव घसीटने के निशान मिले। पुलिस हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जता रही है।
शाहपुरा के पास कनेछकलां गांव के रामदेव रेगर की 6 साल की बेटी ज्योति रविवार को शौच करने के लिए खेत में गई और फिर वापस नहीं आई। घर वालों ने मासूम को खूब खोजा पर उसका पता नहीं चला। मंगलवार को सुबह गांव के एक स्कूल के पीछे बालिका का शव नाले में तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना स्थल पर फूलियाकलां एसएचआे भवरलाल मीणा पंहुचे। उन्होंने पास ही स्थित क्रिकेट ग्राउंड व खेत में जमीन पर खून व शव को घसीटने के निशान भी देखे।
मामला गंभीर व संदिग्ध होने से पुलिस ने टोंक से एफएसएल टीम को बुलाया है। हत्या से पहले बालिका के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। 36 घंटे पहले गायब हुई ज्योति का शव मिलने से कनेछनकला गांव में शोक की लहर छा गयी है। घटना स्थल पर सैकडों ग्रामीण जमा हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पकड़े जाने के डर से आरोपी मासूम ही हत्या कर शव को नाले में फेंक कर चले गए। फुलियाकलां पुलिस ने हत्या के आरोप मे आशाराम व कमल रेगर को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों में भारी आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल लगाया गया है।
शाहपुरा। कनेछकलां गांव में एक स्कूल के पीछे नाले में तैरते मासूम के शव को देखकर इलाके में सनसनी मच गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नाले के पास ही क्रिकेट ग्राउंड में जमीन पर बिखरा खून और मासूम शव घसीटने के निशान मिले। पुलिस हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जता रही है।
शाहपुरा के पास कनेछकलां गांव के रामदेव रेगर की 6 साल की बेटी ज्योति रविवार को शौच करने के लिए खेत में गई और फिर वापस नहीं आई। घर वालों ने मासूम को खूब खोजा पर उसका पता नहीं चला। मंगलवार को सुबह गांव के एक स्कूल के पीछे बालिका का शव नाले में तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना स्थल पर फूलियाकलां एसएचआे भवरलाल मीणा पंहुचे। उन्होंने पास ही स्थित क्रिकेट ग्राउंड व खेत में जमीन पर खून व शव को घसीटने के निशान भी देखे।
मामला गंभीर व संदिग्ध होने से पुलिस ने टोंक से एफएसएल टीम को बुलाया है। हत्या से पहले बालिका के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। 36 घंटे पहले गायब हुई ज्योति का शव मिलने से कनेछनकला गांव में शोक की लहर छा गयी है। घटना स्थल पर सैकडों ग्रामीण जमा हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पकड़े जाने के डर से आरोपी मासूम ही हत्या कर शव को नाले में फेंक कर चले गए। फुलियाकलां पुलिस ने हत्या के आरोप मे आशाराम व कमल रेगर को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों में भारी आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment