Toc News
पूर्व केंद्रीय मंत्री मान. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज 10 जुलाई, 2016 को भादोन से छीपोन तक केंद्रीय सड़क निधि से 30 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई सड़क का लोकार्पण भादोन में किय। लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि आज प्रदेश और केंद्र में हमारी सरकार नहीं है फिर भी मैंने आप के विकास और प्रगति के कार्यों में कभी कोई बाधा नहीं आने दी ना ही आने दूंगा।
श्री सिंधिया ने देश में लागातार बढ़ रही महंगाई की समस्या को लेकर केंद्र सरकार को जमकर फटकार और कहा कि मोदीजी की यह सरकार महंगाई रोकने में पूर्णतः नाकाम रही है। यह भा.ज.पा. वाले सिर्फ बातें ही बड़ी बड़ी करते हैं, देश को N. S. G की सदस्या भी नहीं दिलवा पाए, यह सीधे-सीधे प्रधानमंत्री की विदेशनीति की असफलता है । आज जम्मू कश्मीर में जो हालात बन गए हैं, आए दिन आतंकवादी हमले हो रहे हैं, लग रहा है मानो ये सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। मध्यप्रदेश में जैसा व्यापमं का माहघोटाला हो गया है, जिसने प्रदेश के बच्चों का भविष्य अन्धकार में धकेल दिया है, सिंहस्थ घोटाला, प्रदेश में अति बारिश से 6 जिलों में भारी तबाही मची हुई है, प्रदेश सरकार ने आपातकाल की घोषणा तो कर दी है लेकिन कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। रीवा, सतना, सीहोर, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद समेत राजधानी भोपाल में आपातकालीन की स्थिति बनी हुई है । सारी स्थितियां प्रदेश को विश्व स्तर पर शर्मसार कर रही हैं।
प्रदेश में किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिल पाया है और ना ही फसल बीमा की कोई राशि ही मिली है। किसान भाई बहुत परेशान हैं, लेकिन इस सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है । आने वाले चुनावों में आपको इस सरकार को उखाड़ कर फेंक ना होगा, तभी प्रदेश और प्रदेशवासियों का विकास संभव हो पायेगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री मान. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज 10 जुलाई, 2016 को भादोन से छीपोन तक केंद्रीय सड़क निधि से 30 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई सड़क का लोकार्पण भादोन में किय। लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि आज प्रदेश और केंद्र में हमारी सरकार नहीं है फिर भी मैंने आप के विकास और प्रगति के कार्यों में कभी कोई बाधा नहीं आने दी ना ही आने दूंगा।
श्री सिंधिया ने देश में लागातार बढ़ रही महंगाई की समस्या को लेकर केंद्र सरकार को जमकर फटकार और कहा कि मोदीजी की यह सरकार महंगाई रोकने में पूर्णतः नाकाम रही है। यह भा.ज.पा. वाले सिर्फ बातें ही बड़ी बड़ी करते हैं, देश को N. S. G की सदस्या भी नहीं दिलवा पाए, यह सीधे-सीधे प्रधानमंत्री की विदेशनीति की असफलता है । आज जम्मू कश्मीर में जो हालात बन गए हैं, आए दिन आतंकवादी हमले हो रहे हैं, लग रहा है मानो ये सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। मध्यप्रदेश में जैसा व्यापमं का माहघोटाला हो गया है, जिसने प्रदेश के बच्चों का भविष्य अन्धकार में धकेल दिया है, सिंहस्थ घोटाला, प्रदेश में अति बारिश से 6 जिलों में भारी तबाही मची हुई है, प्रदेश सरकार ने आपातकाल की घोषणा तो कर दी है लेकिन कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। रीवा, सतना, सीहोर, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद समेत राजधानी भोपाल में आपातकालीन की स्थिति बनी हुई है । सारी स्थितियां प्रदेश को विश्व स्तर पर शर्मसार कर रही हैं।
प्रदेश में किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिल पाया है और ना ही फसल बीमा की कोई राशि ही मिली है। किसान भाई बहुत परेशान हैं, लेकिन इस सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है । आने वाले चुनावों में आपको इस सरकार को उखाड़ कर फेंक ना होगा, तभी प्रदेश और प्रदेशवासियों का विकास संभव हो पायेगा.
No comments:
Post a Comment