Toc news
भोजन व्यवस्था सुचारू रखने के लिये खाद्यान आवंटन जल्द कराने हेतु लिखा कलेक्टर को पत्र
मंदसौर। जिले के प्रार्थमिक विद्यालयो एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो के लिये भोजन एवं पोषण आहार प्रदान करने वाले स्वयं सहायता समूह लंबे समय से मंदसौर जिले में भोजन प्रदान करने के कार्य में बडी बाधा का सामना करना पड़ रहा है। मंदसौर एवं नीमच जिले ही ऐसे है जिसमें स्वयं सहायता समूहो को अग्रीम खाद्यान आवंटन का लाभ मिलना तो दूर वर्तमान उपयोग हो चुके खाद्यान के बदले खाद्यान स्वयं सहायता समूह को नही मिल पाने के कारण स्वयं सहायता समूह भोजन प्रदान करने के कार्य में आर्थिक संकट का सामना कर रहे है बल्कि अनेक समूहो ने पत्राचार करते हुये आर्थिक बदहाली के कारण भोजन प्रदाय करने में असमर्थता जाहीर कर दी है, इस व्यवस्था के सुधार के लिये जल्द जिला पंचायत के माध्यम से स्वयं सहायता समूहो को खाद्यान के आंवटन हेतु स्वीकृति प्रदान की जाना चाहिये।
यह बात कन्फेडरेषन आफ एनजीओ ऑफ रुरल इंडिया ( सीएनआरआई) के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश भाटी ने कलेक्टर श्री स्वतंत्रकुमार सिंह को लिखे पत्र के माध्यम से कही। श्री भाटी ने कहा कि पोषण आहार प्रदाय करने के कार्य में अधिकांश महिला स्वयं सहायता समूह कार्यरत है जिनमें से आधे से अधिक बीपीएल परिवारो की महिला सदस्य है, वर्तमान में संपूर्ण जिले में पांच सौ से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह विद्यालयो एवं आंगनवाडी केन्द्रो पर पोषण आहार प्रदाय करने का कार्य करते है। इस कार्य के लिये खाद्यान आंवटन बेहद जरुरी होता है जो पोषण आहार प्रदान करने के लिये सबसे पहले जरुरी है, उन्होनें मंदसौर जिले में अप्रेल माह से अब स्वयं सहायता समूहो द्वारा स्वयं के खर्च पर उठाये गये खाद्यान के बदले आंवटन नही होने पर आश्चर्य प्रकट किया है मंदसौर एवं नीमच जिले में स्वयं सहायता समूहो को उपयोग हो चुके खाद्यान के बदले खाद्यान नही मिल रहा है जबकी मध्यप्रदेश के अन्य जिलो में खाद्यान का अग्रीम आंवटन जारी होता है जिससे स्वयं सहायता समूहो को भोजन प्रदान करने में दिक्कत नही होती है।
श्री भाटी ने स्वयं सहायता समूहो को मंदसौर जिले में स्वयं सहायता समूहो को जल्द खाद्यान आवंटन किये जाने हेतु कलेक्टर श्री सिंह से आग्रह करते हुये स्वयं सहायता समूहो को भरोसा दिलाया है कि आागामी समय में सीएनआरआई द्वारा एसएसजी की एकता हेतु प्रभावी पहल होगी ताकी उनके हित प्रभावित न हो।
भोजन व्यवस्था सुचारू रखने के लिये खाद्यान आवंटन जल्द कराने हेतु लिखा कलेक्टर को पत्र
मंदसौर। जिले के प्रार्थमिक विद्यालयो एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो के लिये भोजन एवं पोषण आहार प्रदान करने वाले स्वयं सहायता समूह लंबे समय से मंदसौर जिले में भोजन प्रदान करने के कार्य में बडी बाधा का सामना करना पड़ रहा है। मंदसौर एवं नीमच जिले ही ऐसे है जिसमें स्वयं सहायता समूहो को अग्रीम खाद्यान आवंटन का लाभ मिलना तो दूर वर्तमान उपयोग हो चुके खाद्यान के बदले खाद्यान स्वयं सहायता समूह को नही मिल पाने के कारण स्वयं सहायता समूह भोजन प्रदान करने के कार्य में आर्थिक संकट का सामना कर रहे है बल्कि अनेक समूहो ने पत्राचार करते हुये आर्थिक बदहाली के कारण भोजन प्रदाय करने में असमर्थता जाहीर कर दी है, इस व्यवस्था के सुधार के लिये जल्द जिला पंचायत के माध्यम से स्वयं सहायता समूहो को खाद्यान के आंवटन हेतु स्वीकृति प्रदान की जाना चाहिये।
यह बात कन्फेडरेषन आफ एनजीओ ऑफ रुरल इंडिया ( सीएनआरआई) के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश भाटी ने कलेक्टर श्री स्वतंत्रकुमार सिंह को लिखे पत्र के माध्यम से कही। श्री भाटी ने कहा कि पोषण आहार प्रदाय करने के कार्य में अधिकांश महिला स्वयं सहायता समूह कार्यरत है जिनमें से आधे से अधिक बीपीएल परिवारो की महिला सदस्य है, वर्तमान में संपूर्ण जिले में पांच सौ से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह विद्यालयो एवं आंगनवाडी केन्द्रो पर पोषण आहार प्रदाय करने का कार्य करते है। इस कार्य के लिये खाद्यान आंवटन बेहद जरुरी होता है जो पोषण आहार प्रदान करने के लिये सबसे पहले जरुरी है, उन्होनें मंदसौर जिले में अप्रेल माह से अब स्वयं सहायता समूहो द्वारा स्वयं के खर्च पर उठाये गये खाद्यान के बदले आंवटन नही होने पर आश्चर्य प्रकट किया है मंदसौर एवं नीमच जिले में स्वयं सहायता समूहो को उपयोग हो चुके खाद्यान के बदले खाद्यान नही मिल रहा है जबकी मध्यप्रदेश के अन्य जिलो में खाद्यान का अग्रीम आंवटन जारी होता है जिससे स्वयं सहायता समूहो को भोजन प्रदान करने में दिक्कत नही होती है।
श्री भाटी ने स्वयं सहायता समूहो को मंदसौर जिले में स्वयं सहायता समूहो को जल्द खाद्यान आवंटन किये जाने हेतु कलेक्टर श्री सिंह से आग्रह करते हुये स्वयं सहायता समूहो को भरोसा दिलाया है कि आागामी समय में सीएनआरआई द्वारा एसएसजी की एकता हेतु प्रभावी पहल होगी ताकी उनके हित प्रभावित न हो।
No comments:
Post a Comment