🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹
भोपाल, पत्रकार भवन पर कब्जा करने की नीयत से 1992 में पैदा हुई नाजायज औलादों को आज एक और जोर का झटका लगा। जब उनकी अपील जिला एवम् सत्र ऩ्यायालय ने प्रकरण क्रमॉक 14/15 एम जे सी ख़ारिज कर दी।
उल्लेखनीय है, कि श्री एन पी अग्रवाल की अध्यक्षता में पत्रकार भवन समिति गठित हुई थी, किन्तु एक स्वयम् भू पत्रकार नेता औऱ उसके कथित चेलों ने पत्रकार भवन में कब्जा करने की कुचेस्टा की थी। जिसके विरुद्ध श्री एन पी अग्रवाल ने न्यायालय से 2014 में स्थगन प्राप्त कर लिया था।
इस स्थगन के विरुद्ध तथाकथित सचिव अरशद अली उर्फ अरशद पठान, पत्रकार भवन समिति अपील में सत्र न्यायालय गये थे। लगभग दो साल तक चली जद्दोजहद,के बाद आज 27 जुलाई को माननीय न्यालय ने गुण दोषों के आधार पर अरशद अली उर्फ अरशद पठान की अपील खारिज़ कर दी।
कदम दर कदम, किश्त दर किश्त शिकश्त ख़ाने के बाद भी ना तो चेलों की समझ में आ रही है,न ही फरेबी उस्ताद के,,,, एक तो शायद थोड़ा समझ चुके हैँ क्योंकि , उसने चोटी बढ़वाकर चोटी वाले बाबा बन गये थे किन्तु लगातार मिल रही शिकस्त से पश्त होकर चोटी कटवा ली है। अभी भी वक्त है, पत्रकार भवन समिति के वर्तमान अध्यक्ष श्री राधा वल्लभ शारदा ने चेतावनी दी है, कि मीडिया सेंटर के निर्माण में जो भी टॉग अड़ाकर पत्रकार बिरादरी का नुकसान करेगा, उसका यही हश्र होगा।
भोपाल, पत्रकार भवन पर कब्जा करने की नीयत से 1992 में पैदा हुई नाजायज औलादों को आज एक और जोर का झटका लगा। जब उनकी अपील जिला एवम् सत्र ऩ्यायालय ने प्रकरण क्रमॉक 14/15 एम जे सी ख़ारिज कर दी।
उल्लेखनीय है, कि श्री एन पी अग्रवाल की अध्यक्षता में पत्रकार भवन समिति गठित हुई थी, किन्तु एक स्वयम् भू पत्रकार नेता औऱ उसके कथित चेलों ने पत्रकार भवन में कब्जा करने की कुचेस्टा की थी। जिसके विरुद्ध श्री एन पी अग्रवाल ने न्यायालय से 2014 में स्थगन प्राप्त कर लिया था।
इस स्थगन के विरुद्ध तथाकथित सचिव अरशद अली उर्फ अरशद पठान, पत्रकार भवन समिति अपील में सत्र न्यायालय गये थे। लगभग दो साल तक चली जद्दोजहद,के बाद आज 27 जुलाई को माननीय न्यालय ने गुण दोषों के आधार पर अरशद अली उर्फ अरशद पठान की अपील खारिज़ कर दी।
कदम दर कदम, किश्त दर किश्त शिकश्त ख़ाने के बाद भी ना तो चेलों की समझ में आ रही है,न ही फरेबी उस्ताद के,,,, एक तो शायद थोड़ा समझ चुके हैँ क्योंकि , उसने चोटी बढ़वाकर चोटी वाले बाबा बन गये थे किन्तु लगातार मिल रही शिकस्त से पश्त होकर चोटी कटवा ली है। अभी भी वक्त है, पत्रकार भवन समिति के वर्तमान अध्यक्ष श्री राधा वल्लभ शारदा ने चेतावनी दी है, कि मीडिया सेंटर के निर्माण में जो भी टॉग अड़ाकर पत्रकार बिरादरी का नुकसान करेगा, उसका यही हश्र होगा।
No comments:
Post a Comment