Toc news @ 24/07/2016
मनासा। गत रात्रि 7.30 बजे के लगभग एक ओवर लोड ट्रक क्रमांक R J02 GA2757 के द्वारा सांडिया रोड पर स्थित कार्यालय पर जहाँ मालवा की आवाज समाचार पत्र, अभय प्रहरी, मालवा नीमच मेल, दशपुर लाइव के समाचारों के अग्रेषण का कार्य किया जाता है कि विद्युत लाइन तोड़ दी गई। पत्रकार साथी द्वारा जब ट्रक रोककर बात की गई तो ड्राइवर ने माल मालिक खुद को मंडी व्यापारी कहने वाले प्रकाश पोरवाल जालिनेर को मोके पर बुलाया जिसने हर्जाना देने की बात कहने पर ट्रक को रवाना कर दिया गया। इसके कुछ समय पश्चात विद्युत कर्मचारियों के आने पर पत्रकार साथी राकेश गुर्जर ने जब प्रकाश पोरवाल से मो.नम्बर 9425440884 पर सम्पर्क किया तो उक्त व्यापारी पोरवाल हर्जाना देंने से मना करने लगा और धमकाते हुए पत्रकार साथियों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने और देख लेने को धमकी देने लगा। जिसके पश्चात पत्रकार साथी राकेश गुर्जर, एस एस यादव, दिपक शर्मा और मिश्रीलाल पाटीदार ने उक्त व्यापारी के खिलाफ मनासा थाना पहुंचकर आवेदन देते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की। यह व्यापारी मंडी उपाध्यक्ष डॉ गोविन्द पोरवाल का भाई बताया जा रहा है।
यहाँ ज्ञात रहे मंडी व्यापारी मंडी से माल भरने के बाद मंडी के पीछे के इन रास्तों का उपयोग गाड़ियों को अपने गोदामो से ओवर लोड करने के कारनामे में करते रहते है। इसप्रकार के कई ओवर लोड वाहन प्रायः इस रास्ते पर गुजरते है, एक ओवर लोड ट्रक द्वारा पहले भी रात्रि में उक्त कार्यालय की विद्युत लाइन तोड़ दी गई थी साथ ही अन्य दुकानों पर भी रात्रि में लाइन टूटने और नुकसानी के मामले देखे गए है। इन अवैध ओवर लोड वाहनों से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही व्यापारियों द्वारा प्रशासन को भी चुना लगाया जाता है। प्रशासन इस और ध्यान देकर अवैध ओवर लोड वाहनों से राजस्व वसूली कर इन्हें दण्डित करे और आम जनता को इनके आतंक से मुक्त कराए। इस रास्ते पर स्कुल और आवाजाही को देखते हुए भविष्य में इस रास्ते पर किसी बड़ी अप्रिय घटना से भी इंकार नही किया जा सकता है।
में अभी किसी कार्यक्रम में हूँ और जहाँ तक मुझे पता है इस नाम का कोई मंडी व्यापारी हमारी मंडी में नही है।
बंशीलाल गुर्जर
मंडी अध्यक्ष मनासा।
पत्रकार यादव ने मुझे मामले से फोन पर अवगत कराया है। आवेदन थाने पर दिए जाने की बात कही है, में इसे दिखवाते हुए जल्द से जल्द मामले की जाँच करवाकर जाँच करवाता हूँ। पुरे मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।
एस के यादव
थाना प्रभारी मनासा
मनासा। गत रात्रि 7.30 बजे के लगभग एक ओवर लोड ट्रक क्रमांक R J02 GA2757 के द्वारा सांडिया रोड पर स्थित कार्यालय पर जहाँ मालवा की आवाज समाचार पत्र, अभय प्रहरी, मालवा नीमच मेल, दशपुर लाइव के समाचारों के अग्रेषण का कार्य किया जाता है कि विद्युत लाइन तोड़ दी गई। पत्रकार साथी द्वारा जब ट्रक रोककर बात की गई तो ड्राइवर ने माल मालिक खुद को मंडी व्यापारी कहने वाले प्रकाश पोरवाल जालिनेर को मोके पर बुलाया जिसने हर्जाना देने की बात कहने पर ट्रक को रवाना कर दिया गया। इसके कुछ समय पश्चात विद्युत कर्मचारियों के आने पर पत्रकार साथी राकेश गुर्जर ने जब प्रकाश पोरवाल से मो.नम्बर 9425440884 पर सम्पर्क किया तो उक्त व्यापारी पोरवाल हर्जाना देंने से मना करने लगा और धमकाते हुए पत्रकार साथियों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने और देख लेने को धमकी देने लगा। जिसके पश्चात पत्रकार साथी राकेश गुर्जर, एस एस यादव, दिपक शर्मा और मिश्रीलाल पाटीदार ने उक्त व्यापारी के खिलाफ मनासा थाना पहुंचकर आवेदन देते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की। यह व्यापारी मंडी उपाध्यक्ष डॉ गोविन्द पोरवाल का भाई बताया जा रहा है।
यहाँ ज्ञात रहे मंडी व्यापारी मंडी से माल भरने के बाद मंडी के पीछे के इन रास्तों का उपयोग गाड़ियों को अपने गोदामो से ओवर लोड करने के कारनामे में करते रहते है। इसप्रकार के कई ओवर लोड वाहन प्रायः इस रास्ते पर गुजरते है, एक ओवर लोड ट्रक द्वारा पहले भी रात्रि में उक्त कार्यालय की विद्युत लाइन तोड़ दी गई थी साथ ही अन्य दुकानों पर भी रात्रि में लाइन टूटने और नुकसानी के मामले देखे गए है। इन अवैध ओवर लोड वाहनों से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही व्यापारियों द्वारा प्रशासन को भी चुना लगाया जाता है। प्रशासन इस और ध्यान देकर अवैध ओवर लोड वाहनों से राजस्व वसूली कर इन्हें दण्डित करे और आम जनता को इनके आतंक से मुक्त कराए। इस रास्ते पर स्कुल और आवाजाही को देखते हुए भविष्य में इस रास्ते पर किसी बड़ी अप्रिय घटना से भी इंकार नही किया जा सकता है।
में अभी किसी कार्यक्रम में हूँ और जहाँ तक मुझे पता है इस नाम का कोई मंडी व्यापारी हमारी मंडी में नही है।
बंशीलाल गुर्जर
मंडी अध्यक्ष मनासा।
पत्रकार यादव ने मुझे मामले से फोन पर अवगत कराया है। आवेदन थाने पर दिए जाने की बात कही है, में इसे दिखवाते हुए जल्द से जल्द मामले की जाँच करवाकर जाँच करवाता हूँ। पुरे मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी।
एस के यादव
थाना प्रभारी मनासा
No comments:
Post a Comment