*465 पत्रकार होगें दुर्घटना बीमा से वंचित*
भोपाल से विनय जी. डेविड की रिर्पोट...
जनसम्पर्क विभाग द्वारा पत्रकारों को दुर्घटना बीमा की योजना का लाभ दिया जाता है. परन्तु इस वर्ष 2016 में जनसम्पर्क विभाग कुम्भकरण की नींद सो रहा है. गत वर्ष 934 पत्रकारों का दुर्घटना बीमा हुआ था. इस वर्ष रिन्युबल की जनसम्पर्क विभाग ने तिथि 5 अगस्त स्वीकृत की थी, जबकि बीमा कंम्पनी से 20 अगस्त निर्धारित थी, वर्तमान वर्ष में अभी तक 1400 पत्रकारों ने नये एवं नवीनीकरण के दुर्घटना बीमा कंम्पनी के पास सीधे और जनसम्पर्क के पास जमा करवा दिया है. किन्तु आज दिनांक तक 934 पत्रकारों का प्रीमियम राशि जो जन सम्पर्क विभाग को जमा करनी है नही कि गई है. अभी तक सिर्फ 35 लाख रुपये बीमा कंम्पनी को जमा किया है. बाकी 465 पत्रकारों की प्रीमियम की राशि जनसम्पर्क भोपाल के द्वारा बीमा कम्पनी को अदा नही किया गया है. यदि 20 अगस्त तक यह प्रीमियम राशि बीमा कंपनी को विभाग द्वारा अदा नही कि गई तो 465 पत्रकारों को किसी प्रकार की दुर्घटना बीमा का लाभ नहीं मिल पायेगा. जबकि ये 465 पत्रकारों ने अपने हिस्से की प्रीमियम राशि जनसम्पर्क विभाग को अदा कर दिये है. कल 18 तारीख को रक्षा बंधन की छुट्टी है उसके बाद शेष दो दिन रह जायेगें यदि विभाग कुम्भकर्णीय नींद से न जागा तो 465 पत्रकार बीमा से वंचित रह जायेंगें.
गतवर्ष की मजेदार बात यह है कि 934 पत्रकारों की बीमा प्रीमियम के लिए राशि 35 लाख रुपये जमा किया गया था. जबकि इस बीमा के प्रचार प्रसार के विज्ञापन के लिए प्रथम चरण में आधा आधा पेज विज्ञापन के लिए 50 लाख और दूसरे चरण के लिए चौथाई पेज के विज्ञापन में 25 लाख रुपये खर्च किए जिसकी कुल राशि 75 लाख खर्च किये. प्रश्न खड़ा होता है कि क्या विभाग 934 पत्रकारों को सूचना पहुंचाने में 75 लाख की राशि क्या ज्यादा नही है.
भोपाल से विनय जी. डेविड की रिर्पोट...
जनसम्पर्क विभाग द्वारा पत्रकारों को दुर्घटना बीमा की योजना का लाभ दिया जाता है. परन्तु इस वर्ष 2016 में जनसम्पर्क विभाग कुम्भकरण की नींद सो रहा है. गत वर्ष 934 पत्रकारों का दुर्घटना बीमा हुआ था. इस वर्ष रिन्युबल की जनसम्पर्क विभाग ने तिथि 5 अगस्त स्वीकृत की थी, जबकि बीमा कंम्पनी से 20 अगस्त निर्धारित थी, वर्तमान वर्ष में अभी तक 1400 पत्रकारों ने नये एवं नवीनीकरण के दुर्घटना बीमा कंम्पनी के पास सीधे और जनसम्पर्क के पास जमा करवा दिया है. किन्तु आज दिनांक तक 934 पत्रकारों का प्रीमियम राशि जो जन सम्पर्क विभाग को जमा करनी है नही कि गई है. अभी तक सिर्फ 35 लाख रुपये बीमा कंम्पनी को जमा किया है. बाकी 465 पत्रकारों की प्रीमियम की राशि जनसम्पर्क भोपाल के द्वारा बीमा कम्पनी को अदा नही किया गया है. यदि 20 अगस्त तक यह प्रीमियम राशि बीमा कंपनी को विभाग द्वारा अदा नही कि गई तो 465 पत्रकारों को किसी प्रकार की दुर्घटना बीमा का लाभ नहीं मिल पायेगा. जबकि ये 465 पत्रकारों ने अपने हिस्से की प्रीमियम राशि जनसम्पर्क विभाग को अदा कर दिये है. कल 18 तारीख को रक्षा बंधन की छुट्टी है उसके बाद शेष दो दिन रह जायेगें यदि विभाग कुम्भकर्णीय नींद से न जागा तो 465 पत्रकार बीमा से वंचित रह जायेंगें.
गतवर्ष की मजेदार बात यह है कि 934 पत्रकारों की बीमा प्रीमियम के लिए राशि 35 लाख रुपये जमा किया गया था. जबकि इस बीमा के प्रचार प्रसार के विज्ञापन के लिए प्रथम चरण में आधा आधा पेज विज्ञापन के लिए 50 लाख और दूसरे चरण के लिए चौथाई पेज के विज्ञापन में 25 लाख रुपये खर्च किए जिसकी कुल राशि 75 लाख खर्च किये. प्रश्न खड़ा होता है कि क्या विभाग 934 पत्रकारों को सूचना पहुंचाने में 75 लाख की राशि क्या ज्यादा नही है.
No comments:
Post a Comment