Aug 21, 2016, Toc News
नयी दिल्ली। महिला पहलवान साक्षी मलिक के कांस्य पदक, बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के सिल्वर मेडल के बाद अब तीरे पदक के लिए पहलवान योगेश्वर दत्त अकाड़े में उतरें हैं। पहलवान नरसिंह यादव पर लगे चार साल के प्रतिबंध के गहरे दुख के बीच योगेश्वर दत्त रियो ओलंपिक के रविवार को आखिरी दिन भारत को स्वर्णिम विदाई देने के इरादे से उतरे हैं।
रियो ओलंपिक के अंतिम दिन 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में योगेश्वर ने रियो ओलंपिक जाने से पहले कहा कि वह इन खेलों से स्वर्णिम विदाई लेना चाहते हैं। हरियाणा के योगेश्वर दत्त देश के लिए पदक हासिल करने का पूरा दमखम रखते हैं।
नयी दिल्ली। महिला पहलवान साक्षी मलिक के कांस्य पदक, बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के सिल्वर मेडल के बाद अब तीरे पदक के लिए पहलवान योगेश्वर दत्त अकाड़े में उतरें हैं। पहलवान नरसिंह यादव पर लगे चार साल के प्रतिबंध के गहरे दुख के बीच योगेश्वर दत्त रियो ओलंपिक के रविवार को आखिरी दिन भारत को स्वर्णिम विदाई देने के इरादे से उतरे हैं।
रियो ओलंपिक के अंतिम दिन 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में योगेश्वर ने रियो ओलंपिक जाने से पहले कहा कि वह इन खेलों से स्वर्णिम विदाई लेना चाहते हैं। हरियाणा के योगेश्वर दत्त देश के लिए पदक हासिल करने का पूरा दमखम रखते हैं।
No comments:
Post a Comment