Represent by - toc news
क्या होगा शिवसेना के नाम पर गौरखधंधा करने वालों का !
नीमच-पिछले कई दिनों से शिवसेना में काफी खींचतान चल रही थी । एक और प्रदेश प्रमुख ठानेश्वर ने पार्टी के जयचन्दों को बाहर का रास्ता दिखाने की ठान रखी थी । वहीं शिवसेना जैसे हिंदूवादी संगठन के नाम पर प्रदेश में रमेश साहू के चेले चपाटों ने जमकर आतंक मचा रखा था । नीमच में भी यही हाल था , अपने आपको शिवसेना का जिला प्रमुख बताने वाले भगत नायक एवं स्वयं भू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजन स्वामी और इनके चेले चपाटों ने शिवसेना के नाम पर जिले में आतंक का माहौल बना दिया था ।
जहाँ हिन्दू हितों की बात करने वाले संगठन के नाम पर हिन्दुओ की ही जमीनों पर कब्जा जमाने में लगी थी स्वामी और नायक की जुगल जोड़ी । वहीं कुछ दिन पूर्व इनके द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर शिवसेना के ही पदाधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाए थे और शिवसेना छोड़ने की धमकी तक दे डाली थी । दूसरी और और कहीं दाल नहीं गलने पर अपने आपको शिवसेना का पदाधिकारी बता अवैध रूप से नियुक्तियां भी कर रहे थे । प्रदेश संगठन सहित राष्ट्रिय स्तर पर इनकी इन अवैध गतिविधियों की शिकायत भी हुई और उसका नतीजा यह निकला की शिवसेना के नाम पर दो नम्बर का काम करने वालो को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश प्रमुख ठानेश्वर महादेव ने यह सुचना जारी करी की शिव सेना के नाम का दुरूपयोग करने वाले साहू को सभी पदों से निष्काषित कर दिया गया है और अब कोई शिवसैनिक इनके निर्देशों का पालन नहीं करेगा ।
गुरु निपटा अब चेलों का क्या होगा !
वर्तमान परिस्थितियों को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि शिवसेना के नाम का दुरूपयोग करने वाले साहू को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, ऐसे में अब पूरे प्रदेश में यह चर्चा जोरों पर है कि दो नम्बर का काम करने वालो के गुरु की तो छुट्टी हो गई अब चेलो का भी नम्बर लगने वाला है । दुकानदारी बन्द होने का भय चेलो को जबरदस्त तरीके से सता रहा है और उनके लटके चहरे यह बता रहे है कि अब पूरे प्रदेश भर में शिवसेना ने सफाई अभियान छेड़ दिया है और दो नम्बरियों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है ।
क्या होगा शिवसेना के नाम पर गौरखधंधा करने वालों का !
नीमच-पिछले कई दिनों से शिवसेना में काफी खींचतान चल रही थी । एक और प्रदेश प्रमुख ठानेश्वर ने पार्टी के जयचन्दों को बाहर का रास्ता दिखाने की ठान रखी थी । वहीं शिवसेना जैसे हिंदूवादी संगठन के नाम पर प्रदेश में रमेश साहू के चेले चपाटों ने जमकर आतंक मचा रखा था । नीमच में भी यही हाल था , अपने आपको शिवसेना का जिला प्रमुख बताने वाले भगत नायक एवं स्वयं भू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजन स्वामी और इनके चेले चपाटों ने शिवसेना के नाम पर जिले में आतंक का माहौल बना दिया था ।
जहाँ हिन्दू हितों की बात करने वाले संगठन के नाम पर हिन्दुओ की ही जमीनों पर कब्जा जमाने में लगी थी स्वामी और नायक की जुगल जोड़ी । वहीं कुछ दिन पूर्व इनके द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर शिवसेना के ही पदाधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाए थे और शिवसेना छोड़ने की धमकी तक दे डाली थी । दूसरी और और कहीं दाल नहीं गलने पर अपने आपको शिवसेना का पदाधिकारी बता अवैध रूप से नियुक्तियां भी कर रहे थे । प्रदेश संगठन सहित राष्ट्रिय स्तर पर इनकी इन अवैध गतिविधियों की शिकायत भी हुई और उसका नतीजा यह निकला की शिवसेना के नाम पर दो नम्बर का काम करने वालो को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश प्रमुख ठानेश्वर महादेव ने यह सुचना जारी करी की शिव सेना के नाम का दुरूपयोग करने वाले साहू को सभी पदों से निष्काषित कर दिया गया है और अब कोई शिवसैनिक इनके निर्देशों का पालन नहीं करेगा ।
गुरु निपटा अब चेलों का क्या होगा !
वर्तमान परिस्थितियों को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि शिवसेना के नाम का दुरूपयोग करने वाले साहू को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, ऐसे में अब पूरे प्रदेश में यह चर्चा जोरों पर है कि दो नम्बर का काम करने वालो के गुरु की तो छुट्टी हो गई अब चेलो का भी नम्बर लगने वाला है । दुकानदारी बन्द होने का भय चेलो को जबरदस्त तरीके से सता रहा है और उनके लटके चहरे यह बता रहे है कि अब पूरे प्रदेश भर में शिवसेना ने सफाई अभियान छेड़ दिया है और दो नम्बरियों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है ।
No comments:
Post a Comment