Toc News @ Burhanpur
आज दिनांक 10 अगस्त 2015 को आइसना जिला अध्यक्ष अशोक सोनी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर जे पी आइरिन सिंधिया को जनसंपर्क आयुक्त भोपाल के नाम से ज्ञापन दिया।
जिसमें जिला बुरहानपुर के जिला जनसंपर्क कार्यालय में कई माहो से जनसंपर्क अधिकारी का पद रिक्त है, किसी अधिकारी के नही होने से प्रशासन एवं अधिकारी के मध्य समाचारों का आदान प्रदान तथा आये दिन पत्रकारों को हो रही समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर असोसिशेयन (आइसना) पत्रकारों का राष्ट्रीय संघटन से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य आप से अनुरोध कर मांग करते है कि बुरहानपुर के जिला जनसंपर्क कार्यालय में रिक्त पड़े जिला जनसंपर्क अधिकारी के पद पर नियुक्त कर पत्रकारों को आ रही समस्या से निजाद दिलाए ।
बुरहानपुर जिले के पत्रकारों को आ रही समस्या के बिंदु निम्नानुसार है -
1. जिला जनसंपर्क अधिकारी न होने से पत्रकार सही प्रकार से सूचीबद्ध नही है, जिसके कारण समाचार समय के साथ नही पहुंच पाते है।
2. जिले में प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक/दैनिक/मासिक पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशक/संपादको की समयानुसार कलेक्टर महोदय के साथ करायी जाये ।
3. जिले में जिला जनसंपर्क अधिकारी के न होने से शासन द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के लाभ एवं जानकारी से वंचित होना पड़ रहा है ।
4. जिला बनने को कई वर्ष हो चुके है परंतु जिला जनसंपर्क अधिकारी (संयुक्त संचालक ) की नियुक्ति नही हुयी है, जिसे तत्काल करायी जाये ।
5. जनसंपर्क विभाग में बुरहानपुर जिले के जिन पत्रकारों ने अधिमान्यता के लिये आवेदन दिए है, तथा जिन पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी नही है, जनसंपर्क विभाग उन पत्रकारों का शिविर लगाकर अधिकृत पत्रकारों को अधिमान्यता दिलाने की कार्यवाही करे ।
6. जिले में अधिकृत प्रिंट ओर इलेक्ट्रानिक बैनरों से जुड़े पत्रकारों की अधिकृत सूचि जारी करे ।
उपरोक्त सभी मागो को लेकर आइसना के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण जिला कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित थे।
सरंक्षक :- लियाकत खान
संयोजक :- अतिविरसिंह चौहान
उपाध्यक्ष :- दिनेश जैन
उपाध्यक्ष :- महेश मावले
उपाध्यक्ष :- सुनील अग्निहोत्री
महासचिव :- संजयसिंह दिक्षीत
महासचिव :- उमेश जंगाले
महासचिव :- राजेश मावले
सचिव :- सतीश चौहान
सह.सचिव :- हिफाजत अली
सह. सचिव :- अब्दुल गनि
कोषाध्यक्ष :- निलेश सोनी
जि.मि. प्रभारी :- नितिन इंगले
विधिक सला. :- हेमंत पाटिल (अधिवक्ता)
जिला कार्यकारिणी सदस्य
सदस्य :- रामचंद भालसिंग
सदस्य :- राकेश पूर्वे
सदस्य :- संतोष पाटिल
सदस्य :- मोहम्मद अरमान
सदस्य :- श्रीमती तनुजा गुप्ता
सदस्य :- अनिल सोहले
सदस्य :- अरुण सोनी
सदस्य :- योगेश पाटिल
सदस्य :- नौशाद नूर
सदस्य :- रजा खान
सदस्य :- ए.जी.कुरेशी
एवं सभी सम्मानीय सदस्यगण मौजूद थे ।
आज दिनांक 10 अगस्त 2015 को आइसना जिला अध्यक्ष अशोक सोनी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर जे पी आइरिन सिंधिया को जनसंपर्क आयुक्त भोपाल के नाम से ज्ञापन दिया।
जिसमें जिला बुरहानपुर के जिला जनसंपर्क कार्यालय में कई माहो से जनसंपर्क अधिकारी का पद रिक्त है, किसी अधिकारी के नही होने से प्रशासन एवं अधिकारी के मध्य समाचारों का आदान प्रदान तथा आये दिन पत्रकारों को हो रही समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर असोसिशेयन (आइसना) पत्रकारों का राष्ट्रीय संघटन से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य आप से अनुरोध कर मांग करते है कि बुरहानपुर के जिला जनसंपर्क कार्यालय में रिक्त पड़े जिला जनसंपर्क अधिकारी के पद पर नियुक्त कर पत्रकारों को आ रही समस्या से निजाद दिलाए ।
बुरहानपुर जिले के पत्रकारों को आ रही समस्या के बिंदु निम्नानुसार है -
1. जिला जनसंपर्क अधिकारी न होने से पत्रकार सही प्रकार से सूचीबद्ध नही है, जिसके कारण समाचार समय के साथ नही पहुंच पाते है।
2. जिले में प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक/दैनिक/मासिक पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशक/संपादको की समयानुसार कलेक्टर महोदय के साथ करायी जाये ।
3. जिले में जिला जनसंपर्क अधिकारी के न होने से शासन द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के लाभ एवं जानकारी से वंचित होना पड़ रहा है ।
4. जिला बनने को कई वर्ष हो चुके है परंतु जिला जनसंपर्क अधिकारी (संयुक्त संचालक ) की नियुक्ति नही हुयी है, जिसे तत्काल करायी जाये ।
5. जनसंपर्क विभाग में बुरहानपुर जिले के जिन पत्रकारों ने अधिमान्यता के लिये आवेदन दिए है, तथा जिन पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी नही है, जनसंपर्क विभाग उन पत्रकारों का शिविर लगाकर अधिकृत पत्रकारों को अधिमान्यता दिलाने की कार्यवाही करे ।
6. जिले में अधिकृत प्रिंट ओर इलेक्ट्रानिक बैनरों से जुड़े पत्रकारों की अधिकृत सूचि जारी करे ।
उपरोक्त सभी मागो को लेकर आइसना के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण जिला कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित थे।
सरंक्षक :- लियाकत खान
संयोजक :- अतिविरसिंह चौहान
उपाध्यक्ष :- दिनेश जैन
उपाध्यक्ष :- महेश मावले
उपाध्यक्ष :- सुनील अग्निहोत्री
महासचिव :- संजयसिंह दिक्षीत
महासचिव :- उमेश जंगाले
महासचिव :- राजेश मावले
सचिव :- सतीश चौहान
सह.सचिव :- हिफाजत अली
सह. सचिव :- अब्दुल गनि
कोषाध्यक्ष :- निलेश सोनी
जि.मि. प्रभारी :- नितिन इंगले
विधिक सला. :- हेमंत पाटिल (अधिवक्ता)
जिला कार्यकारिणी सदस्य
सदस्य :- रामचंद भालसिंग
सदस्य :- राकेश पूर्वे
सदस्य :- संतोष पाटिल
सदस्य :- मोहम्मद अरमान
सदस्य :- श्रीमती तनुजा गुप्ता
सदस्य :- अनिल सोहले
सदस्य :- अरुण सोनी
सदस्य :- योगेश पाटिल
सदस्य :- नौशाद नूर
सदस्य :- रजा खान
सदस्य :- ए.जी.कुरेशी
एवं सभी सम्मानीय सदस्यगण मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment