Toc News
बिजली बचाने के लिए सरकार अब कम बिजली खपत वाले एसी और कूलर भी बेचने की तैयारी कर रही है। यानी एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखे के बाद एसी-कूलर भी कम कीमत में बिकेंगे। ये उपकरण बिजली कंपनी की बजाए उपकरण अक्षय ऊर्जा शॉप और डाक घरों से बेचे जाएंगे। एलईडी बल्ब की तरह ही 5 स्टार रेटिंग वाले एसी कम कीमत पर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्धा कराए जाएंगे।
केन्द्र से एनर्जी एफिसियंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) की निगरानी में बिजली बचत को लेकर सस्ती दर पर इलेक्ट्रानिक्स उपकरण बेचे जा रहे हैं। मप्र में अभी 85 रुपए में एलईडी बल्ब बेचे जा रहे हैं। सितम्बर से ट्यूबलाइट और पंखे भी मार्केट में उपभोक्ता के लिए आ रहे हैं। एलईडी ट्यूबलाइट और पंखे कम बिजली में चलने वाले हैं। इनकी बाजार से कीमत भी कम होने का दावा किया जा रहा है। ट्यूबलाइट की कीमत 220 रुपए और पंखा करीब 1150 रुपए में मिलेगा।
20 हजार हो सकती है कीमत
5 स्टार रेटिंग वाले एसी-कूलर 50 फीसदी कम दाम पर मिलने की उम्मीद जाहिर की जा रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक उपभोक्ता को 40 हजार कीमत वाले एसी 20 हजार रूपये में बेचे जाएंगे। मौजूदा समय में 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की कीमत बहुत ज्यादा है। प्रदेश में अक्षय ऊर्जा शॉप और डाक घरों के जरिए उपकरण बिकेंगे।
बिजली बचाने के लिए सरकार अब कम बिजली खपत वाले एसी और कूलर भी बेचने की तैयारी कर रही है। यानी एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पंखे के बाद एसी-कूलर भी कम कीमत में बिकेंगे। ये उपकरण बिजली कंपनी की बजाए उपकरण अक्षय ऊर्जा शॉप और डाक घरों से बेचे जाएंगे। एलईडी बल्ब की तरह ही 5 स्टार रेटिंग वाले एसी कम कीमत पर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्धा कराए जाएंगे।
केन्द्र से एनर्जी एफिसियंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) की निगरानी में बिजली बचत को लेकर सस्ती दर पर इलेक्ट्रानिक्स उपकरण बेचे जा रहे हैं। मप्र में अभी 85 रुपए में एलईडी बल्ब बेचे जा रहे हैं। सितम्बर से ट्यूबलाइट और पंखे भी मार्केट में उपभोक्ता के लिए आ रहे हैं। एलईडी ट्यूबलाइट और पंखे कम बिजली में चलने वाले हैं। इनकी बाजार से कीमत भी कम होने का दावा किया जा रहा है। ट्यूबलाइट की कीमत 220 रुपए और पंखा करीब 1150 रुपए में मिलेगा।
20 हजार हो सकती है कीमत
5 स्टार रेटिंग वाले एसी-कूलर 50 फीसदी कम दाम पर मिलने की उम्मीद जाहिर की जा रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक उपभोक्ता को 40 हजार कीमत वाले एसी 20 हजार रूपये में बेचे जाएंगे। मौजूदा समय में 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की कीमत बहुत ज्यादा है। प्रदेश में अक्षय ऊर्जा शॉप और डाक घरों के जरिए उपकरण बिकेंगे।
No comments:
Post a Comment