Toc News @ Chhaterpur
*कृषि उपज मण्डी राजनगर ने किया सम्मानित*
खजुराहो/-पत्रकारिता के माध्यम से किसानों मजदूरों और बिभिन्न जनहितैषी सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए राष्ट्रिय पत्रकार संगठन अाइसना से जुड़े पत्रकारों को कृषि उपज मण्डी समिति राजनगर की अध्यक्ष श्रीमती आशारानी यादव एवं श्रीमती वर्मा मण्डी सचिव ने स्वतंत्रता दिवस की 70 वी वर्षगांठ पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सम्मनित किया गया जिनमे अाइसना के सम्भागीय अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी , संभागीय कोषाध्यक्ष अलौकिक खरे , विधिसलाहकर एड. बीरेन्द्र तिवारी , एड.आर के गंगेले, ब्लाक अध्यक्ष राजूसिंह चौहान, ब्लाक सचिव राजकुमार तिवारी, इन सभी महान हस्तियो का सम्मान किया गया, इस दौरान सांसद प्रतिनिधि भगवती शरण यादव करण सिंह यादव सहित मण्डी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
ज्ञातव्य हो अइसना पत्रकारों का एक ऐसा संगठन है जो न सिर्फ छोटे छोटे कस्वा नगरों एवं ग्रामो में कार्य करने वाले पत्रकारों के हितों की रक्षा करता है वल्कि समय समय पर स्वछता ,वृक्षारोपण , तालाबो की सफाई और खुदाई बेटी बचाओ जैसे जनहितैषी विषयों का प्रचार प्रसार कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करता है ।
अइसना ने अपनी कार्यशैली से समाज को प्रभावित कर अल्प समय में ही न सिर्फ संपूर्ण छतरपुर जिले में वल्कि सम्भाग और प्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना एक अलग स्थान सुनिश्चित किया है।
*कृषि उपज मण्डी राजनगर ने किया सम्मानित*
खजुराहो/-पत्रकारिता के माध्यम से किसानों मजदूरों और बिभिन्न जनहितैषी सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए राष्ट्रिय पत्रकार संगठन अाइसना से जुड़े पत्रकारों को कृषि उपज मण्डी समिति राजनगर की अध्यक्ष श्रीमती आशारानी यादव एवं श्रीमती वर्मा मण्डी सचिव ने स्वतंत्रता दिवस की 70 वी वर्षगांठ पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सम्मनित किया गया जिनमे अाइसना के सम्भागीय अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी , संभागीय कोषाध्यक्ष अलौकिक खरे , विधिसलाहकर एड. बीरेन्द्र तिवारी , एड.आर के गंगेले, ब्लाक अध्यक्ष राजूसिंह चौहान, ब्लाक सचिव राजकुमार तिवारी, इन सभी महान हस्तियो का सम्मान किया गया, इस दौरान सांसद प्रतिनिधि भगवती शरण यादव करण सिंह यादव सहित मण्डी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
ज्ञातव्य हो अइसना पत्रकारों का एक ऐसा संगठन है जो न सिर्फ छोटे छोटे कस्वा नगरों एवं ग्रामो में कार्य करने वाले पत्रकारों के हितों की रक्षा करता है वल्कि समय समय पर स्वछता ,वृक्षारोपण , तालाबो की सफाई और खुदाई बेटी बचाओ जैसे जनहितैषी विषयों का प्रचार प्रसार कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करता है ।
अइसना ने अपनी कार्यशैली से समाज को प्रभावित कर अल्प समय में ही न सिर्फ संपूर्ण छतरपुर जिले में वल्कि सम्भाग और प्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना एक अलग स्थान सुनिश्चित किया है।
No comments:
Post a Comment