Toc News
नरसिहपुर. राम मंदिर से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुये
पहुँचे ,डिप्टी कलेक्टर महोदय द्वारा कलेक्टर महोदय द्वारा स्वयं ट्रांसफर चाहे जाने सम्बन्धी विज्ञप्ति सुनाई गई जनता ने धोखा करार दिया ,कलेक्टर महोदय से मिलने पर अड़ गये ,कुछ समय बाद सी ई ओ मेडम आयीं उन्होने वही विज्ञप्ति का बताकर समझाने का प्रयास किया ।
जुलूस ने कलेक्टर निवास का रुख किया ,महोदय जी गेट पर मिलने आयॆ उन्होने कहा मेंने स्वयं ट्रांसफर की माँग की है लेकिन जनता ने कहा यह धोखा है आप माँग नहीँ कर सकते जीलेवासीयो की आपका तबादला रुकवाने की माँग जोर पकड़ने पर आपसे दबाव में लिखाया गया प्रतीत होता है ,उन्होने कल दिनांक 30/8/2016 को ऑफिस में 10 बजे मिलने का समय दिया है ।
कल जन सुनवाई में भी कलेक्टर महोदय का ट्रांसफर रुकवाने आवेदन दिये जायेंगे ,कलेक्टर साहब भोपाल में उप सचिव रहते लीव पर विदेश जा सकते है तो नरसीहपुर कलेक्टर रहते हुये भी जा सकते हैं ।मुख्यमंत्री जी की सी एम हेल्प लाइन 181 यदि वास्तव में प्रभाव शील है तो दस हजार से ज्यादा शिकायत की गई और लोगों को शिकयत नम्बर तक देना बंद कर दिया जिसकी रिकार्डिंग उपलब्ध हैं ,कल जनसुनवाई में भी देने वाले हैं जो आपकी नजर में है ,कलेक्टर साहब से ट्रांसफर वापिस लेने एवं शासन से तबादला रद्ध करने माँग जारी रहेगी जिसमें ंर्सिहपुर जिले के साथ अपना सालीचौका ग्रुप भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेगा
नरसिहपुर. राम मंदिर से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुये
पहुँचे ,डिप्टी कलेक्टर महोदय द्वारा कलेक्टर महोदय द्वारा स्वयं ट्रांसफर चाहे जाने सम्बन्धी विज्ञप्ति सुनाई गई जनता ने धोखा करार दिया ,कलेक्टर महोदय से मिलने पर अड़ गये ,कुछ समय बाद सी ई ओ मेडम आयीं उन्होने वही विज्ञप्ति का बताकर समझाने का प्रयास किया ।
जुलूस ने कलेक्टर निवास का रुख किया ,महोदय जी गेट पर मिलने आयॆ उन्होने कहा मेंने स्वयं ट्रांसफर की माँग की है लेकिन जनता ने कहा यह धोखा है आप माँग नहीँ कर सकते जीलेवासीयो की आपका तबादला रुकवाने की माँग जोर पकड़ने पर आपसे दबाव में लिखाया गया प्रतीत होता है ,उन्होने कल दिनांक 30/8/2016 को ऑफिस में 10 बजे मिलने का समय दिया है ।
कल जन सुनवाई में भी कलेक्टर महोदय का ट्रांसफर रुकवाने आवेदन दिये जायेंगे ,कलेक्टर साहब भोपाल में उप सचिव रहते लीव पर विदेश जा सकते है तो नरसीहपुर कलेक्टर रहते हुये भी जा सकते हैं ।मुख्यमंत्री जी की सी एम हेल्प लाइन 181 यदि वास्तव में प्रभाव शील है तो दस हजार से ज्यादा शिकायत की गई और लोगों को शिकयत नम्बर तक देना बंद कर दिया जिसकी रिकार्डिंग उपलब्ध हैं ,कल जनसुनवाई में भी देने वाले हैं जो आपकी नजर में है ,कलेक्टर साहब से ट्रांसफर वापिस लेने एवं शासन से तबादला रद्ध करने माँग जारी रहेगी जिसमें ंर्सिहपुर जिले के साथ अपना सालीचौका ग्रुप भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेगा
No comments:
Post a Comment