विधिक संवाददाता
भोपाल। जिला अदालत में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम
श्रेणी के बीच सीजेएम भूभास्कर यादव ने आपराधिक कार्य विभाजन कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आदेश के अनुसार राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो , थाना एमपी नगर , टीटी नगर और थाना कोलार रोड से संबंधित मामलों की सुनवाई सीजेएम स्वंय करेंगें। एसीजेएम राकेश कुमार गोयल श्यामला हिल्स , शाहजहांनाबाद , आबकारी विभाग और थाना यातायात से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगें। एसीजेएम अजय सिंह ठाकुर सीआईडी , एसटीएफ , साईबर क्राइम ,क्राइम ब्रांच और थाना मिसरोद से संबंधित
मामलों की सुनवाई करेंगें। मजिस्ट्रेट सतीशचन्द्र मालवीय गोविंदपुरा , कमलेश इटावदिया शाहपुरा और बाग सेवनिया , रेलवे मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार खटीक थाना जीआरपी और आरपीएफ , मजिस्ट्रेट संध्या मनोज श्रीवास्तव टीला जमालपुरा , जय सिंह सरौते कमला नगर और कोहेफिजा मजिस्ट्रेट श्रीमती नीलम मिश्रा स्टेशन बजरिया , विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह सीबीआई के व्यापमं घोटाले से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगें। मजिस्ट्रेट अभिनव कुमार जैन कोतवाली और अवधपुरी से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगें। मजिस्ट्रेट अभिलाष कुमार जैन अयोध्या बायपास, विशेष नगर निगम मजिस्ट्रेट राकेश पाटीदार जहांगीराबाद और गांधी नगर , सुखराम सीनम अशोका गार्डन और चूनाभट्टी , प्रदीप राठौर ऐशबाग और हबीबगंज , बीडी राठौर निशातपुरा , अनिल चौधरी हनुमान गंज ,मजिस्ट्रेट प्रशांत पाण्डेय पिपलानी और खजूरी सड़क ,श्रीमती रजनी बाथम छोला
मंदिर और अजाक , प्रकाश कुमार उइके बैरागढ़, सिराज अली बिलखिरिया और मंगलवारा , विपेंद्र सिंह यादव पुलिस थाना तलैया , श्रीमती शोभना मीणा सूखी सेवनिया , कु. संचिता भदकारिया परवलिया सड़क , कुमारी नौशीन खान रातीबढ़ , कु. कमला अहिरवार गौतम नगर से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगीं।
भोपाल। जिला अदालत में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम
श्रेणी के बीच सीजेएम भूभास्कर यादव ने आपराधिक कार्य विभाजन कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आदेश के अनुसार राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो , थाना एमपी नगर , टीटी नगर और थाना कोलार रोड से संबंधित मामलों की सुनवाई सीजेएम स्वंय करेंगें। एसीजेएम राकेश कुमार गोयल श्यामला हिल्स , शाहजहांनाबाद , आबकारी विभाग और थाना यातायात से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगें। एसीजेएम अजय सिंह ठाकुर सीआईडी , एसटीएफ , साईबर क्राइम ,क्राइम ब्रांच और थाना मिसरोद से संबंधित
मामलों की सुनवाई करेंगें। मजिस्ट्रेट सतीशचन्द्र मालवीय गोविंदपुरा , कमलेश इटावदिया शाहपुरा और बाग सेवनिया , रेलवे मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार खटीक थाना जीआरपी और आरपीएफ , मजिस्ट्रेट संध्या मनोज श्रीवास्तव टीला जमालपुरा , जय सिंह सरौते कमला नगर और कोहेफिजा मजिस्ट्रेट श्रीमती नीलम मिश्रा स्टेशन बजरिया , विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह सीबीआई के व्यापमं घोटाले से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगें। मजिस्ट्रेट अभिनव कुमार जैन कोतवाली और अवधपुरी से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगें। मजिस्ट्रेट अभिलाष कुमार जैन अयोध्या बायपास, विशेष नगर निगम मजिस्ट्रेट राकेश पाटीदार जहांगीराबाद और गांधी नगर , सुखराम सीनम अशोका गार्डन और चूनाभट्टी , प्रदीप राठौर ऐशबाग और हबीबगंज , बीडी राठौर निशातपुरा , अनिल चौधरी हनुमान गंज ,मजिस्ट्रेट प्रशांत पाण्डेय पिपलानी और खजूरी सड़क ,श्रीमती रजनी बाथम छोला
मंदिर और अजाक , प्रकाश कुमार उइके बैरागढ़, सिराज अली बिलखिरिया और मंगलवारा , विपेंद्र सिंह यादव पुलिस थाना तलैया , श्रीमती शोभना मीणा सूखी सेवनिया , कु. संचिता भदकारिया परवलिया सड़क , कुमारी नौशीन खान रातीबढ़ , कु. कमला अहिरवार गौतम नगर से संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगीं।
No comments:
Post a Comment