Aug 21, 2016, Toc News
ग्वालियर. कंपू इलाके में बने महिला हॉकर्स जोन में भिखारी दो दिन तक लाश के साथ लेटे रहे. लोग भी यही समझते रहे कि सो रहा है. जब शनिवार को बदबू आई तो मालूम हुआ कि उसकी मौत हो गई है. इस मृत व्यक्ति की जेब से कई कार्ड मिले हैं, लेकिन पहचान नहीं हो पाई. यह है मामला......
-कंपू में नगर निगम का महिला हॉकर्स जोन है. इस हॉकर्स जोन में ज्यादा दुकानें नहीं है. इसलिए कई भिखारियों ने अपना ठिकाना बना रखा है.
-इसी हॉकर्स जोन में पिछले दो दिन से एक व्यक्ति लेटा हुआ था. आते-जाते लोग यही समझते रहे कि वह सो रहा है.
-बीती रात को एक भिखारी उसके बगल में सो गया. सुबह उसे बदबू महसूस हुई. उसने सोने वाले को जगाने का प्रयास किया, लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई.
-उसने आसपास के लोगों को बुलाया तो वह व्यक्ति मरा हुआ निकला. लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया.
लाश की जेब से मिले कई कार्ड
-पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की जांच की. पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति दो दिन पहले ही मर गया था.
-फिलहाल इसकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन इसकी जेब से कई कार्ड मिले हैं. इससे शिनाख्त में थोड़ी परेशानी हो रही है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम भी करा रही है.
ग्वालियर. कंपू इलाके में बने महिला हॉकर्स जोन में भिखारी दो दिन तक लाश के साथ लेटे रहे. लोग भी यही समझते रहे कि सो रहा है. जब शनिवार को बदबू आई तो मालूम हुआ कि उसकी मौत हो गई है. इस मृत व्यक्ति की जेब से कई कार्ड मिले हैं, लेकिन पहचान नहीं हो पाई. यह है मामला......
-कंपू में नगर निगम का महिला हॉकर्स जोन है. इस हॉकर्स जोन में ज्यादा दुकानें नहीं है. इसलिए कई भिखारियों ने अपना ठिकाना बना रखा है.
-इसी हॉकर्स जोन में पिछले दो दिन से एक व्यक्ति लेटा हुआ था. आते-जाते लोग यही समझते रहे कि वह सो रहा है.
-बीती रात को एक भिखारी उसके बगल में सो गया. सुबह उसे बदबू महसूस हुई. उसने सोने वाले को जगाने का प्रयास किया, लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई.
-उसने आसपास के लोगों को बुलाया तो वह व्यक्ति मरा हुआ निकला. लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया.
लाश की जेब से मिले कई कार्ड
-पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की जांच की. पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति दो दिन पहले ही मर गया था.
-फिलहाल इसकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन इसकी जेब से कई कार्ड मिले हैं. इससे शिनाख्त में थोड़ी परेशानी हो रही है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम भी करा रही है.
No comments:
Post a Comment