Toc News
झाबुआ में लोकायुक्त की टीम ने एक महिला कर्मचारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है…पकड़ी गई महिला कर्मचारी का नाम तारा सिंगाडि़या है जो एकीकृत बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन के पद पर थी…तारा सिंगगाड़िया ने गेहलर बड़ी गांव की आंगनवाड़ी सहायिका पूना भाबोर से 10 हजार की रिश्वत की मांग थी.जिसके बाद पूना के बेटे साधू भाबोर ने लोकायुक्त में शिकायत की.जिसके बाद आज लोकायुक्त टीम ने तारा सिंगाड़िया के घर पर ही 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ पकड़ा. 5 हजार रूपए राखी के बा देने की बात तय हुई थी । दरअसल पूना भाबोर की उम्र 59 वर्ष है., लेकिन सेवा समाप्ति के एक वर्ष पहले ही आंगनवाड़ी सहायिका को नौकरी से निकालने का डर दिखाकर पैसों की मांग कर रही थी ।
झाबुआ में लोकायुक्त की टीम ने एक महिला कर्मचारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है…पकड़ी गई महिला कर्मचारी का नाम तारा सिंगाडि़या है जो एकीकृत बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन के पद पर थी…तारा सिंगगाड़िया ने गेहलर बड़ी गांव की आंगनवाड़ी सहायिका पूना भाबोर से 10 हजार की रिश्वत की मांग थी.जिसके बाद पूना के बेटे साधू भाबोर ने लोकायुक्त में शिकायत की.जिसके बाद आज लोकायुक्त टीम ने तारा सिंगाड़िया के घर पर ही 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ पकड़ा. 5 हजार रूपए राखी के बा देने की बात तय हुई थी । दरअसल पूना भाबोर की उम्र 59 वर्ष है., लेकिन सेवा समाप्ति के एक वर्ष पहले ही आंगनवाड़ी सहायिका को नौकरी से निकालने का डर दिखाकर पैसों की मांग कर रही थी ।
No comments:
Post a Comment