August 16, 2016 // toc news
भोपालः इसाई समुदाय ने भोपाल में बाबा रामदेव की आलोचना की है। समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि पतंजलि प्रोडक्ट के विज्ञापन में इसाई क्रॉस का दुरुपयोग किया गया है। इसाई समुदाय ने कहा है कि पतंजलि ने एक टीवी विज्ञापन में उनके पवित्र प्रतीक का अनुचित उपयोग किया है।
इसाई संगठन के संयोजक जैरी पॉल ने कहा कि क्रॉस जो कि जीजस का प्रतीक है उसे विज्ञापन में दिखाया जा रहा है। हमने इसके लिए बाबा रामदेव को लेटर लिखा है अगर विज्ञापन बंद नहीं किया गया तो हम पतंजली प्रोडक्ट का बहिष्कार और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। वह विदेशी कंपनियों का विरोध करें और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करें लेकिन धार्मिक प्रतीक का दुरुपयोग कर किसी की भावना को ठेस ना पहुंचाएं।
विज्ञापन में क्या दिखाया गया?
-आजकल टीवी पर पतंजलि के विज्ञापन में लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि स्वदेशी अपनाओ।
-उसके वीडियो में विदेशी कंपनियों में ईस्ट इंडिया कंपनी की जगह क्रॉस को दिखाया जाता है।
-हमेशा स्वदेशी प्रोडक्ट अपनाएं। जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को 200 सालों तक लूटा वैसे ही विदेशी कंपनियां लूट रहीं है।
-आजकल टीवी पर पतंजलि के विज्ञापन में लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि स्वदेशी अपनाओ।
-उसके वीडियो में विदेशी कंपनियों में ईस्ट इंडिया कंपनी की जगह क्रॉस को दिखाया जाता है।
-हमेशा स्वदेशी प्रोडक्ट अपनाएं। जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को 200 सालों तक लूटा वैसे ही विदेशी कंपनियां लूट रहीं है।
-हमें राजनीतिक स्वतंत्रता नहीं बल्कि आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करनी है।
-इस लाभ को चैरिटी पर खर्च करने का बादा किया है।
-इस लाभ को चैरिटी पर खर्च करने का बादा किया है।
No comments:
Post a Comment