Toc news
शनिवार शाम 7.30 बजे नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कई बड़े ऐलान किए. आइए जाने कि क्या हैं 2017 के आगमन से पहले पीएम मोदी के भाषण की 17 बड़ी बातें...
1.7.5 लाख रुपए तक की राशि पर 10 साल तक के लिए सालाना 8 प्रतिशत का ब्याज दर सुरक्षित किया जाएगा.
2.अगले तीन महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्डों को 'रुपया' कार्ड में बदला जाएगा.
3.2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 4 प्रतिशत की छूट और 12 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट.
4. आदतन बेईमान लोगों को भी अब टेक्नोलॉजी की ताकत के कारण, काले कारोबार से निकलकर कानून-नियम का पालन करते हुए मुख्यधारा में आना होगा.
5.ये सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्जनता के रास्ते पर लौटाने के लिए उपयुक्त वातावरण को तैयार करने के पक्ष में है.
6.हिंदुस्तान ने जो करके दिखाया है, ऐसा विश्व में तुलना करने के लिए कोई उदाहरण नहीं.
7.विशेषकर ग्रामीण इलाकों में, दूर-दराज वाले इलाकों में प्रो-एक्टिव होकर हर छोटी से छोटी कमी को दूर किया जाए.
8.बैंकिंग व्यवस्था को सामान्य करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए.
9.गर्भवती महिलाओं को 6000 की मदद.
10.बुआई के लिए किसानों को कर्ज पर छूट.
11. 12 लाख के कर्ज पर 3% की छूट
12. छोटे उद्योगों को कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा.
13.पीएम आवास योजना के तहत दो नई योजनाओं का ऐलान
14.भ्रष्टाचार औऱ कालेधन के खिलाफ इस लड़ाई को हमें रुकने नहीं देना है
15.मैं देश के युवाओं से, व्यापारी वर्ग से, किसानों से आग्रह कहता हूं कि 'भीम' से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें
16. गरीब, शोषित और महिलाओं के मजबूत होने से देश मजबूत होगा
17.पीएम आवास योजना के तहत दो नई योजनाओं का ऐलान.
शनिवार शाम 7.30 बजे नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कई बड़े ऐलान किए. आइए जाने कि क्या हैं 2017 के आगमन से पहले पीएम मोदी के भाषण की 17 बड़ी बातें...
1.7.5 लाख रुपए तक की राशि पर 10 साल तक के लिए सालाना 8 प्रतिशत का ब्याज दर सुरक्षित किया जाएगा.
2.अगले तीन महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्डों को 'रुपया' कार्ड में बदला जाएगा.
3.2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 4 प्रतिशत की छूट और 12 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट.
4. आदतन बेईमान लोगों को भी अब टेक्नोलॉजी की ताकत के कारण, काले कारोबार से निकलकर कानून-नियम का पालन करते हुए मुख्यधारा में आना होगा.
5.ये सरकार सज्जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्जनता के रास्ते पर लौटाने के लिए उपयुक्त वातावरण को तैयार करने के पक्ष में है.
6.हिंदुस्तान ने जो करके दिखाया है, ऐसा विश्व में तुलना करने के लिए कोई उदाहरण नहीं.
7.विशेषकर ग्रामीण इलाकों में, दूर-दराज वाले इलाकों में प्रो-एक्टिव होकर हर छोटी से छोटी कमी को दूर किया जाए.
8.बैंकिंग व्यवस्था को सामान्य करने पर ध्यान केंद्रित किया जाए.
9.गर्भवती महिलाओं को 6000 की मदद.
10.बुआई के लिए किसानों को कर्ज पर छूट.
11. 12 लाख के कर्ज पर 3% की छूट
12. छोटे उद्योगों को कम ब्याज पर लोन दिया जाएगा.
13.पीएम आवास योजना के तहत दो नई योजनाओं का ऐलान
14.भ्रष्टाचार औऱ कालेधन के खिलाफ इस लड़ाई को हमें रुकने नहीं देना है
15.मैं देश के युवाओं से, व्यापारी वर्ग से, किसानों से आग्रह कहता हूं कि 'भीम' से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें
16. गरीब, शोषित और महिलाओं के मजबूत होने से देश मजबूत होगा
17.पीएम आवास योजना के तहत दो नई योजनाओं का ऐलान.
No comments:
Post a Comment