TOC NEWS @ www.tocnews.org
व्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। मामला बरेली तहसील का है जिसमे पत्रकार महेश वर्मा ने बरेली मंडी से सूचना के अधिकार के अंतर्गत कुछ जानकारी माँगना चाही थी जिसके विरोध में मंडी सचिब ऋतु गड़बाल ने अभद्रता पूर्बक व्यबहार किया साथ ही पत्रकार द्वारा न्याय के लिये अपने हक की मांग करते हुए पहल की जिसके विरोध में मंडी सचिव सहित मंडी बरेली के कर्मचारियों ने नगर में पत्रकार विरोधी नारे लगाते हुए बिना अनुमति के नगर की गलियों में रैली निकाली जो बहुत ही निदनीय कार्य रहा जिस तरह का कृत्य किया गया है वह निंदनीय है
हम ''ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन'' (आइसना) संगठन की ओर से इसकी निंदा करते हैं साथ ही मांग करते हैं कि बरेली मंडी सचिव एवं उनके साथ जुलूस में साथ देने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। जैसा की आपको विदित हो कि किस तरह बरेली में श्रीमती रितु गढ़वाल द्वारा प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई एवं शासकीय कर्मचारियों ने उनका साथ देते हुए नारेबाजी की गई है.
जिस तरह शासकीय कर्मचारियों ने नियम को तोड़ा और पत्रकारों के बिरोध में ऐसा किया भविष्य में चौथे स्तंभ के लिए यह अशोभनीय कदम घातक साबित होगा अतः आइसना संगठन के समस्त पत्रकारों की मांग है कि इस पर तत्काल उचित कार्रवाई की जाए निंदा करने वालों म आइसना संगठन के प्रदेश सहसचिव प्रहलाद सिंह कौरव, गाडरवारा इकाई अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन (शिल्पी) एएनआई न्यूज़ इंडिया के तहसील व्यूरो अरूण श्रीवास्तव एवं आइसना संगठन के सदस्य शामिल है।
No comments:
Post a Comment