TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर . थाना पनागर अन्तर्गत दिनॉक 6-9-18 को रास्ते के विवाद को लेकर वंदना रजक, राधा रजक, अमित रजक, दीप रजक, के साथ गुड्डू रजक, राजा रजक एवं मनोज रजक , सत्यम रजक द्वारा रास्ता रोककर तलवार, डण्डो से प्राणघातक हमला किया गया था, वंदना रजक उम्र 21 वर्ष की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 690/18 धारा 307,294,323,506,34 भादवि का प्रकरण प्रंजीबद्ध कर आरोपी सत्यम रजक को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया था, प्रकरण के आरोपी गुड्डू रजक, राजा रजक एवं मनोज रजक, घटना कारित कर फरार थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।
जिनके द्वारा फरारी की अवस्था में अपराध कारित किये जाने की सम्भावना बनी हुई थी जिसे दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा फरार 1-गुड्डू रजक पिता लक्ष्मण प्रसाद रजक निवासी आजाद वार्ड पनागर, 2- राजा रजक पिता कैलाश रजक निवासी आजाद वाड्र पनागर , 3-मनोज रजक पिता छकौडी लाल रजक निवासी आजाद वार्ड पनागर को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000-5000/- (पॉच-पॉच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई थी।
आज दिनॉक 3-12-18 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी पनागर श्री संदीप अयाची, उप निरीक्षक देव राज त्रिपाठी, आरक्षक रामाशीष के द्वारा घेराबंदी कर उपरोक्त फरार तीनों ईनामी आरोपियों को पकडा गया है।
No comments:
Post a Comment