TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
पहले चरण में मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए जिले के एक विधानसभा क्षेत्र गोटेगांव में 29 अप्रैल को मतदान होगा- 2 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना
नरसिंहपुर, 10 मार्च 2019. लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार मध्यप्रदेश में पहले चरण में 29 अप्रैल को 6 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। पहले चरण में नरसिंहपुर जिले से संबंधित संसदीय क्षेत्र 14- मण्डला (अजजा) में 29 अप्रैल को मतदान होगा। संसदीय क्षेत्र 14- मण्डला के तहत नरसिंहपुर जिले का एक विधानसभा क्षेत्र 118- गोटेगांव शामिल है। संसदीय क्षेत्र मण्डला के लिए मण्डला में नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। अधिसूचना जारी होने की तिथि से नाम निर्देशन पत्र जमा कराने का सिलसिला भी प्रारंभ हो जायेगा।
निर्वाचन कार्यक्रम- पहला चरण- 29 अप्रैल
1. प्रथम चरण के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि- 2 अप्रैल
2. नामांकन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि- 9 अप्रैल
3. नामांकन पत्रों की संवीक्षा- 10 अप्रैल
4. नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि- 12 अप्रैल
5. मतदान- 29 अप्रैल
6. मतगणना- 23 मई 2019 (सभी चरणों की एक साथ)
2. नामांकन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि- 9 अप्रैल
3. नामांकन पत्रों की संवीक्षा- 10 अप्रैल
4. नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि- 12 अप्रैल
5. मतदान- 29 अप्रैल
6. मतगणना- 23 मई 2019 (सभी चरणों की एक साथ)
प्रथम चरण- 29 अप्रैल के मतदान में शामिल संसदीय क्षेत्र
पहले चरण में प्रदेश के संसदीय क्षेत्र क्रमांक 11- सीधी, 12- शहडोल, 13- जबलपुर, 14- मण्डला, 15- बालाघाट और 16- छिंदवाड़ा शामिल हैं।
दूसरे चरण में होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 6 मई को मतदान होगा- 10 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना
लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में 6 मई को 7 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा। दूसरे चरण में नरसिंहपुर जिले से संबंधित संसदीय क्षेत्र 17- होशंगाबाद में 6 मई को मतदान होगा। संसदीय क्षेत्र 17- होशंगाबाद के तहत जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा तथा 121- गाडरवारा शामिल हैं। संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद के लिए होशंगाबाद में नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। अधिसूचना जारी होने की तिथि से नाम निर्देशन पत्र जमा कराने का सिलसिला भी प्रारंभ हो जायेगा।
निर्वाचन कार्यक्रम- द्वितीय चरण- 6 मई
1. द्वितीय चरण के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि- 10 अप्रैल
2. नामांकन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि- 18 अप्रैल
3. नामांकन पत्रों की संवीक्षा- 20 अप्रैल
4. नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि- 22 अप्रैल
5. मतदान- 6 मई
6. मतगणना- 23 मई 2019 (सभी चरणों की एक साथ)
2. नामांकन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि- 18 अप्रैल
3. नामांकन पत्रों की संवीक्षा- 20 अप्रैल
4. नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि- 22 अप्रैल
5. मतदान- 6 मई
6. मतगणना- 23 मई 2019 (सभी चरणों की एक साथ)
द्वितीय चरण- 6 मई के मतदान में शामिल संसदीय क्षेत्र
द्वितीय चरण में प्रदेश के संसदीय क्षेत्र क्रमांक 6- टीकमगढ़, 7- दमोह, 8- खजुराहो, 9- सतना, 10- रीवा, 17- होशंगाबाद एवं 29 बैतूल शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment