भडास मीडिया के संपादक यशवंत गिरफ़्तार
इंडिया टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद कापरी की पत्नी साक्षी जोशी ने किया गलत मुकदमा
दोनो मे थी पुरानी अदावत
कल रात को मीडिया मे चर्चित वेब साइट भडासमीडिया के संपादक यशवंत सिंह को नोयडा पुलिसने गिरफ़तार कर लिया । यशवंत के खिलाफ़ साक्षीजोशी नामक एक महिला पत्रकार ने धारा ३४१, ३८६एवं धारा ५०६ के तहत का मुकदमा दर्ज किया है।साक्षी ने यशवंत के उपर यह आरोप लगाया है कियशवंत ने उनको जान मारने की धमकी देकर पैसेकी मांग की । साक्षी इंडिया टीवी के मैनेजिंगडायरेक्टर विनोद कापडी की पत्नी हैं । ये दोनोपति-पत्नी का प्रेम स्कैंडल कभी वेब मीडिया मेकाफ़ी चार्चित हुआ था । शादी के पहले साक्षी इंडिया टीवी में एंकर थी तथा विनोद कापरी मैनेजिंग डायरेक्टर ।यह घटना वर्ष २०१० की है । उस समय इन दोनो की एक तस्वीर ने मीडिया जगत में अच्छा – खासा तुफ़ानखडा कर दिया था । उक्त तस्वीर में साक्षी तथा कापरी दोनो एक दुसरे से लिपटे हुये थें । हालांकि देखा जाय तोयह कोई खास खबर नही थी , परन्तु मामला एक हीं चैनल में काम करनेवाले एंकर और मैनेजिंग डायरेक्टर केबीच का था इसलिए इस तस्वीर को टीवी चैनल द्वारा महिला पत्रकार के शोषण के रुप में दर्शाया गया । बाद मेंनंवबर २०१० में दोनो ने शादी कर ली । साक्षी ने इंडिया टीवी बीबीसी हिंदी और फिर आइबीएन-7 ज्वाइन कर लिया . । शादी के बाद यह बाद यह बात आई गई हो गई , परन्तु इस बाद का खुलासा आजतक नही हो पाया कि क्या इसतस्वीर के सामने आने के कारण अपने पत्रकारिता के कैरियर का ख्याल करके कापरी ने शादी की या वाकईदोनो का पहले से शादी का इरादा था । साक्षी और कापरी की अंतरंग तस्वीर और उनदोनो से संबंधित समाचारको भडास ने भी अपने साइट्स पर प्रकाशित किया था । बाद में ्मीडिया क्षेत्र के धुरंधरो के दबाव के कारण यहसमाचार भडास पर से हटा दिया गया था । एक अन्य पत्रकार ऋषि पांडे जो टोटल टीवी के आउटपुट हेड थेंउनके उपर इस तस्वीर को लीक करने का आरोप लगा था । दोनो की शादी हो जाने के बाद ऋषि पांडे ने साक्षी जोशी, विनोद कापड़ी और साक्षी जोशी के पिता उमेश जोशी के खिलाफ दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में इंडियन पैनल कोड की धारा 120B/34/499/500 (IPC) के तहत केस दर्ज करवाया । उमेश जोशी टोटल टीवी के एडीटर थें । उनके उपर उमेशजोशी के कार्यकाल मे टोटल टीवी मे काम करनेवाली एक पत्रकार प्रिया सिंह ने आत्महत्या कर ली थी । ऐसाबताया जाता है कि प्रिया सिंह ने अपने सुसाइड नोट में उमेश जोशी एवं तपन राय भारती को जिम्मेवार ठहरायाथा । प्रिया सिंह ने कारण बताया था कि उमेश जोशी नही चाहते थें कि प्रिया एंकरिंग करे क्योंकि अगर वहएंकरिंग करती तो उमेश जोशी की बेटी साक्षी की पूछ कम हो जाती और इसी कारण से उमेश जोशी ने टोटलटीवी के मालिक विनोद मेहता को प्रिया सिंह के खिलाफ़ भडकाया था ।
इस नये घटना क्रम में यशवंत सिंह के उपर मुकदमा करने का कारण वही पुरानी अदावत है । जानकार सूत्रो केअनुसार कल किसी बात पर साक्षी एवं यशवंत सिंह के बीच फ़ोन पर नोक झोंक हो गई । पुरानी खुन्नस तो थीहीं , साक्षी ने मौका अच्छा देखा और यशवंत के खिलाफ़ मुकदमा कर दिया । समाचर लिखने तक यशवंत सिंहथाने मे बैठे हैं । बिहार मीडिया ने साक्षी जोशी को मेल भेजकर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया , परन्तु अभीतक जवाब न आने के कारण हम उनका पक्ष नही दे पा रहे हैं । बिहार मीडिया ने इंडिया टीवी के कार्यालय मेफ़ोन करके विनोद कापरी का पक्ष जानने का भी प्रयास किया परन्तु विनोद कापरी अभी तक अपने कार्यालयनही पहुंचे थें । ऐसा बताया जाता है कि पहले भी २००८ मे विनोद कापरी के साथ यशवंत का विवाद हुआ थालेकिन अपस मे हीं मामला सुलझ गया था । बिहार मीडिया ने अपने स्तर से जो जांच की उसके अनुसार यहमामला बनावटी लगता है । यह तो माना जा सकता है कि फ़ोन पर दोनो के बीच गाली गलौज हुई हो लेकिन इसबात पर विश्वास करना संभव नही है कि यशवंत ने घर पर जाकर पैसे की मांग कि हो या जान मारने की धमकीदी हो ।
No comments:
Post a Comment