यूपीए की ओर से हामिद अंसारी के नाम के ऐलान के बाद विपक्षी खेमे की तरफ से जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव को मैदान में उतारने की कोशिशें चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और कुछ अन्य विपक्षी दलों के कुछ नेता इस बारे में शरद यादव से पहले ही बात कर चुके हैं। उन्हें भरोसा है कि यादव के नाम पर बाकी दलों से समर्थन जुटाया जा सकेगा। विपक्षी नेताओं की नजर अब तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के रुख पर है। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में चुनाव लड़ने का फैसला किया गया। एनडीए सहयोगियों की बैठक 16 जुलाई को होगी। उसके बाद कैंडिडेट का नाम घोषित किया जाएगा।
शरद यादव पहले कह चुके हैं कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव इस बार राष्ट्रपति के इलेक्शन से अलग होगा। विपक्ष मिल-जुलकर फैसला लेगा। इससे पहले अकाली दल अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल और बीजेपी नेता जसवंत सिंह का नाम उपराष्ट्रपति पद के संभावित दावेदार के रूप में उछल रहा था।
वहीं, दूसरी ओर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि मोहम्मद हामिद अंसारी जल्द ही उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्होंने राज्यसभा की अध्यक्षता पूरी गरिमा और विशिष्टता के साथ की है। यूपीए को उन्हें दूसरी बार उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना कैंडिडेट घोषित करते हुए खुशी हो रही है।
शरद यादव पहले कह चुके हैं कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव इस बार राष्ट्रपति के इलेक्शन से अलग होगा। विपक्ष मिल-जुलकर फैसला लेगा। इससे पहले अकाली दल अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल और बीजेपी नेता जसवंत सिंह का नाम उपराष्ट्रपति पद के संभावित दावेदार के रूप में उछल रहा था।
वहीं, दूसरी ओर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि मोहम्मद हामिद अंसारी जल्द ही उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्होंने राज्यसभा की अध्यक्षता पूरी गरिमा और विशिष्टता के साथ की है। यूपीए को उन्हें दूसरी बार उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना कैंडिडेट घोषित करते हुए खुशी हो रही है।
No comments:
Post a Comment