सरपंच एवं सचिव कर रहे हैं, खुलेआम लूट
तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा (खुरई// टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356
toc news internet channal
खुरई नगर से कुछ दूरी पर ग्राम पंचायत दुगाहाकलॉ स्थित है, दुगाहा कलॉ एवं दुगाहाखुर्द पर एक स्टाप डेम 20 साल पुराना बना है, जिसके वर्तमान में सभी गेट (दरवाजे )गायब है, बिल्कुल भी पानी स्टॉप डेम में नहीं रूकता है,इस स्टॉप डेम की ऊंचाई बढ़ाने का रूपया सचिव एवं सरपंच मिलकर हडप रहे हैं ,1,00,000/- रूपया निकला था जिसे सरपंच व सचिव मिलकर अपने निजी खर्चो में खर्च की जा रही है,इसी प्रकार दुनातर स्टॉप डेम के गेट नहीं है इसलिए दरैया, दुगाहा कलॉ, दुगाहा खुर्द, टासोली गांव के किसानों को स्टॉप डेमों से कोई लाभ नहीं मिल रहा है, शासन से स्टौप डेमों के रख रखाव एवं ऊंचाई आदि कार्यो के लिए राशि पंचायत को मिल रही है, जिससे सरपंच व सचिव दोनो स्टॉप डेमों में कोई मरम्मत कार्य नहीं कराये जा रहे है। जिसकी ग्राम वासियों ने श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय(राजस्व) खुरई को शिकायत की है कि स्टॉप डेमों के रखरखाव के लिए शासन से मिलने वाली राशि का ग्राम पंचायत सचिव विजय कुमार पंचायत के विकास कार्यो के लिए मिल रही राशि का खुलेआम दुरूपयोग कर रहा है, सचिव विजय कुमार की पूर्व में भी कई शिकायतें तथा गवन की शिकायतें हुई थीं, जिसक तहत उसे निलंबित भी किया गया था, किन्तु अपनी सांठ गांठ से पुन: पदस्थ हो गया है और खुलेआम सरपंच की सहमति से भृष्टाचार मचाये हुए है। गरीबों, विधवाओं, वृद्धों को शासन से मिलने वाली राशि स्वयं निकाल लेता है और कोई भी लाभ किसी को नहीं मिल पा रहा है शासन की जनहितेषी योजनाओं को नहीं बताता है किसी भी ग्रामवासी को लाभ नहीं दिला रहा है, भारी अनियमितताऐं की जा रहीं है शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं होती,इसलिए सचिव के होंसले बुलंद है और ग्राम मेें आयेदिन शराव पीकर, लोंगों को पिलाकर, मुर्गा पार्टी मनाकर, गाली गलोच कर वातावरण गंदा कर रहा है।
शासन द्वारा किसानों के हित की सिंचाई के लिए लाखों रूपयाखर्च करके बनवाये गये स्टॉप डेमों का बुरा हाल है, पानी के नहीं रूकने से किसान लाभ से वंचित हैं, किसानों का हित कोई देखने वाला नहीं है, ग्राम वासियों ने मांग की है कि शासन द्वारा स्टॉप डेमों को आज तक जो राशि दी गई है उसका हिसाव ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच से लिया जावे तथा तत्काल स्टॉप डेमों में गेट लगाने एवं ऊंचाई बड्वाने के कार्य किसी अन्य को सोंपे जावें, दोषी सचिव विजय कुमार जो भारी भृष्टाचार मचाये है, जनहित में जांच कराई जावे तथा शासन की हड्पी गई लाखों रूपये की राशि वसूल की जावे तथा हम किसानों एवं पंचायत वासियों के साथ किये जा रहे विश्वास घात वावत अपराध पंजीइबद्ध; कराया जाकर दंडित किया जाना किसानों एवं आम जनता के हित में अतिआवश्यक है, इस ग्राम पंचायत में खुले आम भृष्टाचार के दरवाजे चारों तरफ से खुले हैं,प्रशासन मौन है। पंचायत वासी परेशान है ।
No comments:
Post a Comment