पन्ना । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कृषि राज्य मंत्री बृजेद्र प्रताप सिंह एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। उनकी मां व चालक को भी चोट आई है। मंत्री का वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जा टकराया। घायलों को उपचार के लिए सतना ले जाया गया है।
पन्ना के पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर कृषि राज्य मंत्री सिंह अपने परिवार के साथ पन्ना से रीवा जा रहे थे। रास्ते में देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सुंदरा मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की मंत्री के वाहन से भिडं़त हो गई।
बताया गया है कि इस दुर्घटना में मंत्री और उनकी मां को सिर में चोट लगी है, वहीं चालक के हाथ की हड्डी टूट गयी है। तीनों घायलों को उपचार के लिए सतना ले जाया गया है। तीनों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी कई मंत्रियों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। स्कूली शिक्षा मंत्री लक्ष्मण सिंह गौड़ की तो सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके अलावा संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और स्कूली शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस के वाहन भी हादसे के शिकार हो चुके हैं।
इन सड़क दुर्घटनाओं के बाद मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमाम मंत्रियों को रात में सड़क मार्ग से यात्रा न करने और पायलट वाहन का उपयोग करने की सख्त हिदायत दी थी।
No comments:
Post a Comment