खुले वाहन में उनके पार्थिव शरीर के साथ पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटी रिंकी खन्ना और जमाई अक्षय कुमार भी मौजूद थे।
प्रशंसकों के बीच काका नाम से मशहूर भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपनी आखिरी सांस लेने से पहले कहा, टाइम हो गया है, पैक अप।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यह जानकारी दी जिन्होंने दिवंगत अदाकार को बुधवार उनके आवास पर जाकर अपनी श्रद्धांजलि दी।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में कहा, मैं उनके निधन की खबर के बाद उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने गया। उनका एक करीब सहयोगी मेरे पास आया और रुंधे गले से कहा कि उनके अंतिम शब्द थे, टाइम हो गया है... पैक अप। अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में बॉलीवुड लीजेंड के साथ ‘आनंद’ और ‘नमक हराम’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले अमिताभ ने कहा कि पर्दे पर उनके साथ काम करना भगवान के आशीर्वाद जैसा था।
अपने ब्लॉग में उन्होंने कहा, मैंने पहली बार उन्हें फिल्म मैग्जीन के कवर पर देखा। उसके बाद मेरी मां मुझे फिल्म ‘आराधना’ दिखाने ले गईं, उसके तुरंत बाद मुझे उनके साथ ‘आनंद’ में काम करने का मौका मिला। यह चमत्कार जैसा था। भगवान का आशीर्वाद जिसने मुझे प्रतिष्ठा दी। किसी को मालूम पड़ता कि मैं राजेश खन्ना के साथ काम कर रहा हूं तो मेरी महत्ता बढ़ जाती थी।
गौरतलब है कि राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था और उनका जन्म 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। राजेश खन्ना की परवरिश उनके दत्तक माता−पिता ने की थी।
राजेश खन्ना ने फिल्मी पर्दे पर रोमांस को नई पहचान दी थी और 1969 से 1972 के बीच सोलो एक्टर के तौर पर उन्होंने 15 हिट फिल्में दीं। ये कारनामा न पहले कभी हुआ और न ही अब तक कोई इसे कर पाया है।
No comments:
Post a Comment