गिरफ्तारी के विरोध में बैठक और निंदा जारी
नई दिल्ली : भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत की गिरफ़्तारी के विरोध में भांडा फोड़ इंडिया के ग्रुप एडिटर कुमार मधुकर के नेतृत्व चल रहे आन्दोलन को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. आन्दोलन के समर्थन में दक्षिणी हरियाणा पत्रकार संघ की बैठक गुडगाँव के स्थानीय कार्यालय में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष व आज तक गुडगाँव के एडिटर सतबीर भारद्वाज कर रहे थे. इसमें न सिर्फ यशवंत की गिरफ़्तारी की निंदा की गई बल्कि यह भी तय किया गया कि भांडा फोड़ इंडिया के ग्रुप एडिटर कुमार मधुकर के नेतृत्व में चल रहे आन्दोलन को और तेज किया जाये.
दूसरी ओर बाहरी दिल्ली पत्रकार संघ ने नजफगढ़ कार्यालय में प्रदीप प्रजापति की अध्यक्षता में पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें यशवंत की गिरफ़्तारी की कड़ी आलोचना की गई. प्रजापति ने ऐलान किया कि भांडा फोड़ इंडिया के ग्रुप एडिटर द्वारा छेड़े गए आन्दोलन को हर साँस तक समर्थन दिया जायेगा. उक्त दोनों ही जगहों पर अलग-अलग समय में हुई बैठक में कुमार मधुकर भी मौजूद थे. कुमार मधुकर ने आज फिर स्पष्ट कर दिया कि किसी की दादागिरी नहीं चलेगी. पहुंच और पकड़ बनाकर किसी को झूठे आरोपों फ़ंसाने के काम को कत्तई बर्दास्त नहीं किया जायेगा. इसलिए अभी भी समय है कि षड्यंत्रकारी भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत से माफी मांग कर झूठे मुकदमे वापस लें. कुमार मधुकर ने बताया कि पत्रकार उनसे 09999498248 नम्बर पर संपर्क भी कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment