एसएएफ के प्रधान आरक्षक को गार्ड ऑफ आनर के भाव भीनी विदाई
क्राइम रिपोर्टर// लखनलाल (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 7509261794
toc news internet channal
कटनी. स्लीमनाबाद के पास हुए सडक़ हादसे में मृतक एसएएफ के प्रधान आरक्षक को कोतवाली में गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी, कलेक्टर एके सिंह, एसपी मनोज शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्पांशलि अर्पित की। उसके बाद शव को गृह ग्राम छपरा बिहार भेज दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष शनिवार को कटनी में आयोजित एक सडक़ के भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लेने के लिये सडक़ मार्ग से जबलपुर से कटनी आ रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष के आगवन को लेकर कटनी से पायलट वाहन जबलपुर सीमा तक गया था। रोहाणी को लेकर लौट रहे फालो वाहन एमपी 03/7979 को एनएच 7 पर स्लीमनाबाद के समीप सुबह 11 बजे विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर एमपी 17 एच 2018 ने सीधी टक्कर मार दी भिड़त के कारण फालो वाहन के परखच्चे उड़ गये घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान डॉ. ने प्रधान आरक्षक को मृत घोषित कर दिया। घायल आरक्षकों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रिफ र कर दिया गया। कार्यवाही करते हुये स्लीमनाबाद पुलिस ने टैंकर को जप्त कर लिया।
आन ड्यूटी एसएएफ के प्रधान आरक्षक की मौत हो जाने के कारण मृतक को पुलिस कंट्रोल रूम में विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में गार्ड ऑंफ आनर दिया गया। प्रधान आरक्षक के शव को विशेष वाहन द्वारा ग्रह ग्राम छपरा बिहार ले शाया गया। प्रधान आरक्षक को श्रद्धांललि अर्पित करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने मृतक प्रधान आरक्षक को अपने स्वेच्छानुदान कोष से एक लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये प्रदान करने की घोषणा की तथा मृतक के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस विभाग द्वारा 35 हजार की अनुग्रह राशि प्रदान की गई। एसएएफ के प्रधान आरक्षक की जान एक लाख तो अन्य की कितनी?
अगर एक एसएएफ के प्रधान आरक्षक के जान की कीमत एक लाख आंकी जाती है तो अन्य आरक्षकों को सोचना पड़ेगा कि उनके लिऐ हम दिन रात अपनी ड्यूटी कर अपनी जान जोखिम डालते है वो हमारे जान की किमत एक लाख मानते है। ऐसी चर्चा सारे पुलिस विभाग में सारे दिन होती रही की बताओ एक एसएए के प्रधान आरक्षक की जान को अध्यक्ष महोदय ने एक लाख रूपये आंका भी अपने साथ ऐसा हुआ तो अपने साथ भी यही होगा क्या?
No comments:
Post a Comment