पत्रकार को पुलिस अधिकारी ने दी 'एनकाउंटर' की धमकी
कोटा। कोटा में हेलमेट नहीं लगाने वाले लोगों से मारपीट करने की शिकायत की हकीकत जानने पहुंचे राजस्थान पत्रिका के दो संवाददाताओं के साथ मंगलवार शाम एक प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी ने दुर्व्यवहार किया और जबरन अवैध हिरासत में रखा।
चौधरी ने संवाददाताओं को एनकाउन्टर करने की धमकी दी। सूचना मिलने पर शहर के पत्रकारों में रोष फैल गया। वे पुलिस अधीक्षक से मिले। शहर पुलिस अधीक्षक की दखल के बाद पत्रकारों का गुस्सा शांत हुआ। एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच एएसपी हनुमान मीणा को सौंपी है।
यह थी शिकायत
कुन्हाड़ी थाने में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी कि वे रोजाना शाम को कोटा बैराज पर हेलमेट जांच अभियान चलाते हैं और बिना हेलमेट वालों को बेरहमी से पीटते हैं। कई बुजुर्गो व महिलाओं के साथ जा रहे लोगों से भी उन्होंने ऎसा ही बर्ताव किया। अपराधियों के साथ पुलिस की सख्ती समझ में आती है, लेकिन आम जनता के साथ कानून हाथ में लेने से पुलिस की गलत छवि जनता में जाती है।
पत्रकारों में रोष, एसपी से मिले
घटना की सूचना मिलने के बाद पत्रिका ने पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार को वाकया बताया। चंद मिनटों में ही यह खबर शहर के पत्रकारों में भी आग की तरह फैल गई। पुलिस अधीक्षक ने चौधरी से बात की, लेकिन चौधरी नहीं माना और दोनों संवाददाताओं को लेकर कुन्हाड़ी थाने चला गया।बाद में एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक संजय गुप्ता को कुन्हाड़ी थाने भेजा और दोनों संवाददाताओं को नयापुरा थाने पर बुलवा लिया। इसी बीच, शहर के तमाम पत्रकार थाने पहुंच गए और चौधरी को मौके पर बुलाने की बात कही तो एसपी ने चौधरी को तलब कर लिया। पत्रकारों के प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता के बाद जांच बैठा दी गई। विधायक ओम बिड़ला, भवानीसिंह राजावत, प्रदेश कांगे्रस प्रवक्ता पंकज मेहता, प्रेस क्लब अध्यक्ष धीरज गुप्ता, सचिव हरिमोहन शर्मा, जार के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने घटना की निंदा की।
'संवाददाताओं की ओर से लिखित में शिकायत दी गई है। शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और जांच एएसपी को सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप कार्रवाई होगी।'
-प्रफुल्ल कुमार, पुलिस अधीक्षक [शहर]
इसलिए गए थे पत्रकार
शिकायत की हकीकत जानने के लिए मंगलवार शाम को पत्रिका के दो संवाददाता सकतपुरा में जल संसाधन विभाग कार्यालय के पास पहुंचे। करीब आधे घंटे तक दोनों भीड़ में ही खड़े रहे। संवाददाताओं की मौजूदगी की भनक चौधरी को लगी तो उन्होंने दो कांस्टेबल भेजकर संवाददाताओं को पकड़ कर अपने पास बुलवा लिया।
संवाददाता ने अपना परिचय दिया, लेकिन चौधरी अभद्रता करते हुए बोले, 'तुम पिटाई का स्टिंग ऑपरेशन करने आए हो, मैं तुम्हारा एनकाउन्टर कर दूंगा। इसके बाद उन्होंने दोनों को जिप्सी में बैठा दिया। इस दौरान चौधरी हंगामा करता रहा व जिप्सी में घुस कर एक संवाददाता से मारपीट कर दी।
No comments:
Post a Comment