प्रेम वर्मा , 94250 38504
राजगढ ,जिले के ब्यावरा के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पी. एस. केमेथिया ने देह व्यापार का कारोबार करने और एक युवती को अपहृत करने के आरोप में छह लोगो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात इस कारोबार मे लिप्त वहीद खां, धापूबाई, राजकुमार , आषा बाई, राजेष , जसोदाबाई को गिरफतार किया था। यह लोग लंबे समय से बाहर से युवतियों को लाकर ब्यावरा में देह व्यापार का कारोबार कर रहे थे। महाराष्ट् के बरफड क्षेत्र की निवासी मंगला 22 का अमरावती बस स्थानक से आरोपियो ने अपहरण करके बाद इन लोगों ने युवती को अपने वाहन में बैठा लिया था बाद में आरोपियों ने उसे नषीला पदार्थ खिला कर बेहोष कर दिया था जब उसे होष आया तो उसने अपने आपको ब्यावरा के समीप राजमार्ग पर स्थित राजा ढाबे पर पाया उसे एक कमरे में कई दिनो तक बंद रखा गया बाद में धमका कर आरोपियों ने उसे देह व्यापार में लगा दिया था । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मंे ओर देह व्यापार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया था। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ने छह लागों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment