यहाँ एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को किसी और के साथ काम क्रीडा करने से रोकने के लिए जो किया वो सदियों पहले किया जाता था |दरअसल उसने अपनी प्रेमिका को 'चेस्टिटी बेल्ट' (एक प्रकार का कवच,जो जननांग पर पहना जाता हैऔर इसमें ताला भी लगा होता है) पहना दिया।
'ही' और 'ज़िया टियान' का लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था | अगस्त 2011 में ही ने टियान को किसी और के साथ देख लिया फिर क्या था ही ने टियान को पहले जमकर धुना और उसके बाद कमरे में बंद कर दिया।
और उसने दूसरे ही दिन ऑर्डर करके 'चेस्टिटी बेल्ट' मंगवाई और टियान को पहना दी। इसके बाद ही टियान के घर आने के बाद उसकी बेल्ट की अच्छे से देखता था ताकि उसे पता चल सके की टियान ने किसी के साथ कुछ किया तो नहीं ।
ऐसा कई दिनों तक चलता रहा इसी बीच एक दिन ही ने देखा कि टियान की बेल्ट को खोलने की कोशिश की गई और उसे खोलने के निशान भी दिखाई दे गए। ही ने बिना कुछ बोले इस बार टियान को ही बांधकर कमरे में दाल दिया।
बहरहाल 23 अगस्त के दिन किसी तरह टियान के हाथों की रस्सी खुल गई और उसने एक चिट्टी को खिड़की से नीचे फेंक दिया। इसी नोट के जरिए पुलिस ही के घर तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चेंगडू की किंगयेंग पीपल्स कोर्ट ने ही को सात महीने की सजा सुनाई है।
तो आप ने देखा कभी कभी ज्यादा सयाना होना भी घातक हो जाता है | इसलिए समस्या को बातों से सुलझाने का प्रयास करें इस तरह के प्रयोग से नहीं |
No comments:
Post a Comment