अटपटे सवाल चटपटे जवाब
(१)मेरी भाभी जी को नौकरी मिल गयी है,रसोई का काम अब कौन करेगा ?
-दोनों भाई मिलकर करो,भाभी की कमाई खानी आसान थोड़े ही है
(२)छोटी इलायची,बड़ी इलायची कहाँ मिलाती है ?
-छोटी इलायची बड़ी दुकान पर,बड़ी इलायची छोटी दुकान पर मिलाती है
(३)लोग गरीब से नफ़रत क्यों करते हैं?
-गरीब से कोई नफ़रत नहीं करता,नफ़रत करतें हैं उसके द्वारा काम नहीं करे की आदत से.
(४)अमीर लोग दोस्ती क्यों नहीं करते?
-जिससे भी दोस्ती करेगें वो उनसे पैसे ही मांगते हैं
(५)भगवान के सामने लोग आँखे बंद करके क्यों बैठते हैं?
-कही देखा गया भगवान बाहर न भाग जाये
(६)कंगाली में ही आटा गीला क्यों होता है?
-ज़्यादा आटा गूंधने की आदत होने के कारण कम आटे में भी ज़्यादा पानी डाल देने के कारण
(७)यदि भगवान आपको एक वर दे तो आप काया करोगे ?
-उस "वर" के लिए कन्या खोजूंगा
(८)अगर दिन में तारे चमकें,रात को सूरज तो क्या होगा ?
-कुछ नहीं होगा ,आप दोनों के नाम बदल लेंगे,दिन को रात,रात को दिन कहना शुरू कर दोगे
(९)ऊँठ पानी पीने के बाद अपनी गरदन क्यों हिलाता है?
-गरदन में रुका पानी पेट में चला जाये
(१०)बस इतनी तेज़ी से क्यों चलती हैं?
-आप के सर पर भार लदा हो तो आप भी तेज़ी से ही चलते हैं ना
प्रस्तुतकर्ता Dr_JOGA SINGH KAIT "JOGI "
No comments:
Post a Comment