ग्राम कोटवार पन्नालाल का गरीबों की जमीन पर पटवारी मौजा एवं पुलिस की सांठ-गांठ से कब्जा
तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा (खुरई// टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356
खुरई तहसील के ग्राम गोदू विजयपुरा निवासी शिव्वू वल्द भगुन्ते एवं गोपी वल्द चतरे जाति अहिरवार मेहनत मजदूर पेशा व्यक्ति हैं, गोपी बांये पैर से विकलांग है, इनके लिए शासन से वर्ष 2002 में मौजा गोदू विजयपुरा, प.ह.नं. 102, में पात्रता अनुसार डेढ़-डेढ़ एकड़ जमीन के पट्टे मिले हे, जिसे आज तक नापकर कब्जानहीं मिला है, इन हरिजनों की जमीन पर ग्राम कोटवार पन्नालाल विगत 10 सालों से काबिज है और फसलों की पैदावार ले रहा है, जबकि शासन ने ग्राम कोटवार को 9 एकड़ 60 डिसमल जमीन दी है लेकिन ग्राम कोटवार आवेदक गण की जमीन सहित 15 एकड़ जमीन अपने कब्जे में किये है, जमीन का नाप हेतु कब्जे के लिए आवेदन दिया गया लेकिन तहसीलदार महोदय के आदेश उपरांत भी पटवारी मौजा तथा पुलिस कोटवार पन्नालाल से मिली है और शिव्वू तथा गोपी की भूमियों का नाप कोटवार पन्नालाल नहीं होने दे रहा है, लगभग 1,00,000/-रूपयों की हानि पहुंचा चुका है, शिव्वू व गोपी द्वारा शिकायतें करने पर कोई नहीं सुनता है, ये लोग खेत पर जाते है तो कोटवार पन्नालाल एवं उसके लड्रके माखन एवं शिवचरण कुल्हाडी,कतरना लेकर मारने आ जाते है, शिब्वू व गोपी ने श्रीमान् अनु.अधि. महो.रा. खुरई से शासन से मिली जमीन का नाप करवाकर कब्जादिलाने की मांग की है तथा क्षतिपूर्ति राशि 10 सालों की फसलों की पेदावार वावत मांगी है तथा ग्रामकोटवार पन्नालाल के ऊपर अपराध पंजीवद्ध कराया जाकरदण्ड दिलाने की मांग की है, तथा न्याय मांगा है।
No comments:
Post a Comment