टाइम्स ऑफ क्राइम की खबर से बौखलाये आरोपी पूरन लाल ने दी पत्रकार को धमकी
प्रतिनिधि// उदय सिंह पटेल (सिहोरा// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-93298 48072
toc news internet channal
पूरन लाल |
उल्लेखनीय है कि यह वारदात पुलिस थाना नरसिंहपुर के अन्तर्गत पाली मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 8 की है। जहां पूरनलाल पटेल का संयुक्त परिवार रहता है, पूरनलाल के राजेन्द्र व सतेन्द्र नामक दो पुत्र तथा दो पुत्रियां है। जिनकी शादी पूर्व में हो चुकी हैं और वे दोनों अपनी ससुराल में रह रही हैं। पूरन लाल की पत्नी सुशीला देवी जो धार्मिक विचारधारा की महिला थी और वे सरकारी स्कूल में टीचर थी। जिनका निधन 2004 में हो गया। उन्होंने अपने जीवन काल में ही अपने परिवार की उचित व्यवस्था की और अपनी स्व अर्जित कमाई के नौ लाख नगद रूपये की जानकारी परिवार के सभी सदस्यों के समक्ष देकर बताया कि उनके नौ लाख रूपये उनके पति पूरनलाल के पास जमा है। दोनों पुत्र राजेन्द्र व सतेन्द्र को तीन-तीन लाख, तथा शेष राशि दोनों पुत्रियों को डेढ़-डेढ़़ लाख देने को कहा था। इस बात के जानकार अन्य लोग भी हैं।
मालुम हो कि पूरनलाल नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय का सेवानिवृत कर्मचारी है। पत्नी के निधन के बाद वे छोटे पुत्र सतेन्द्र व बहु अंजना के साथ रह रहे हैं। किन्तु जब कभी उनके बीच घमासान हुआ तो उनकी भोजनादि की व्यवस्था बड़े पुत्र राजेन्द्र के घर में होती रही। गौरतलब है कि पूरनलाल के बड़े पुत्र राजेन्द्र ने हमारे संवाददाता को बताया कि उनकी माता सुशीला देवी द्वारा जमा की गई 3 लाख की राशि में से आरोपी पूरनलाल ने केवल तीस हजार रूपये दिये हैं। शेष रकम देने से साफ इंकार कर दिया और उसी रकम से छोटी बहू अंजना के नाम उसके मायके कोदसा में जमीन खरीद दी। कोई हिस्सेदार अंगुली न उठा सके इसलिये उन्होंने झूठी खबर फेलाई कि उक्त जमीन अंजना की दादी ने उसे दान में दी है किन्तु जब विगत 8 अप्रैल 2012 को पीडि़त राजेन्द्र ने इस विषय में अपने गृहनिवास में मोहल्ला तथा अन्य जानकार लोगों की पंचायत बैठार्ई तक उपस्थित लोगों ने आरोपी पूरनलाल, अंजना और सतेन्द्र की पोल खोल दी, जिस कारण आरोपी पूरनलाल क्रोधावेश में हों नाती जय कुमार उर्फ राजा, बहू अंजना के सहयोग से पंचायत में भारी विवाद मचाया और पीडि़त राजेन्द्र की माँ बहिन की गालियां दी और मारपीट की और अंजना ने अभद्रता की। मौके पर पंच भगवान दास रास वार्ड मेम्बर अशोक पाली, उमराव सिंह पटेल, गीता पटेल, बड्डू मामटे, श्याम लाल मामटे, श्रीमति जिज्जा मामटे, गोमती पटेल, रामचरण जायसवाल, चोखेलाल काछी, अखलेश पटेल, उदय सिंह पटेल, तथा अन्य लोग थे। आरोपीगण ने पंचायत में भारी विवाद मचाया और पीडि़त को चेतावनी दी कि वह एक माह के अंदर अपनी पानी की व्यवस्था अलग कर ले वरना आगामी 8, 9, मई 2012 तक पानी की पाइप लाईन काट कर पूर्ण रूप से पानी बंद कर देंगे। इस विवाद को देखकर उपस्थित पंचों ने पीडि़त राजेन्द्र से कहा कि तुम्हारे पिता पूरनलाल किसी की बात न सुनते है न मानते हैं। सभी लोग चले गये।
उल्लेखनीय है कि पानी की पाइप लाईन काटने की धमकी से पीडि़त राजेन्द्र भयभीत होकर घटना की शिकायत थाना प्रभारी पुलिस थाना नरसिंहपुर को पे्रषित की और तुरंत कानूनी सहायता हेतु सिविल कोर्ट में वाद प्रस्तुत किया जो न्यायालय में विचाराधीन है। मालुम हो कि यदि आरोपी पूरनलाल राजेन्द्र की पाइप लाईन काट देता है तो उसका आश्रित परिवार का जीवन संकट में पड़ सकता है। जाहिर है कि पाली मोहल्ला में पानी का भारी संकट है दूर-दूर तक पानी की व्यवस्था नहीं है लगभग 20 वर्षों से दोनों परिवारों के बीच संयुक्त रूप से पानी की व्यवस्था हेंडपंप से होती रही किन्तु हेंडपम्प के टूट जाने के बाद लगभग 7-8 वर्षों से बोरिंग मशीन से पानी की व्यवस्था चल रही है।
चूंकि प्रकरण सिविल कोर्ट में चल रहा है फिर भी पूरनलाल सतेन्द्र तथा अंजना मिलकर पीडि़त राजेन्द्र तथा उसकी पत्नी को जबरन परेशान कर रहे हैं। कमरे में रखा उनका समान बाहर फेंकते और उन्हें पुलिस के द्वारा पिटवाने और जेल भेजने की धमकियां दे रहे हैं। उल्लेखनीय हैं कि टाइम्स ऑफ क्राइम में विगत 22 से 28 मई 2012 के अंक में प्रकाशित ‘‘धन का लालची छोटा भाई बड़े भाई का दुश्मन’’ की खबर से बौखलाये आरोपी पूरनलाल ने टाइम्स ऑफ क्राइम सिहोरा संवाददता को उक्त प्रकाशन के विरोध में जेल भेजने की धमकी दी और नरसिंहपुर के वकील जरिये बेबुनियाद तथा धमकी भरा नोटिस भेजकर पत्रकार की स्वतंत्र कालम पर आघात पहुंचाया तथा पत्रकार को डरा धमका रहा है। जबकि विगत 22 से 28 मई 2012 के अंक टाइम्स ऑफ क्राइम के प्रथम पेज पर छापा गया समाचार पूर्णत: सत्यघटना एवं ठोस सबूतों के आधार पर प्रकाशित किया गया है। अत: सिहोरा संवाददाता का इरादा पूरनलाल की मान-हानि करने अथवा किसी बदले की भावना के इरादे से उक्त प्रकाशन नही किया गया। बल्कि पिता-पुत्र के बीच चल रहे विवादों से भी टाइम्स ऑफ क्राइम अखबार के सिहोरा संवाददाता का कोई लेना देना नहीं है और न कोई दिलचस्पी है।
No comments:
Post a Comment