कन्यादान योजना या कर्मचारी दान योजना
तहसील प्रमुख // सत्य प्रकाश शर्मा (खुरई// टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:-98268 55356
toc news internet channal
खुरई शहर में गंगा दशहरा के अवसर पर हाईस्कूल प्रंागण खुरई में दिनांक 30/05/2012 दिन बुधवार गंगा दषहरा को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक आदर्श सर्व धर्म विवाह सम्मेलन का आयोजन हाईस्कूल प्रांगण खुरई में हो रहा है जिस हेतु खुरई के आजाद विकास मंच के कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना सिंह दांगी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम प्रतिवर्ष होता है, लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर शासकीय कर्मचारी जिनके ऊपर ये जिम्मेदारी रहती है कोई सहयोग नहीं कर रहा है तथा मुख्यमंत्री की योजना के लिऐ कर्मचारी दान योजना बना लिया है, मनमाने तरीके से नाम भरकर मिलने वाली राशि कर्मचारी हड़प रहे है, किसी भी प्रकार का सहयोग आयेाजक आजाद विकास मंच के अध्यक्ष मुन्ना सिंह दांगी को या अन्य किसी को भी योजना के लिऐ सहयोग, प्रोत्साहना नहीं दी जा रही है। भारी संख्या में विवाह हेतु जोड़ा आने की उम्मीद है लेकिन कर्मचारियों के उदासीन रवैये से कन्यादान योजना खुरई सहित मध्यप्रदेश मे जगह-जगह फ्लाप हो रही है, और योजना के तहत मिलने वाली राशि खुलेआम हड़पने जा रही है, मुख्यमंत्री की योजना का कर्मचारियों ने मजाक बना रखा है और शासन से मिलने जुलने वाली राशि कर्मचारी एक राय होकर हड़प रहे है, आजाद विकास मंच के कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना सिंह दांगी ने कर्मचारियों के असहयोगी रवैये को देखते हुऐ बताई ऐसा जगह-जगह हो रहा है तो फिर क्या कहें यह मुख्यमंत्री महोदय की कन्यादान योजना है या कर्मचारी दान योजना है। ऐसी स्थिति में जांच कर दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही होना जनता के हित होगा अत: मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ नेता एवं अधिकारियों अपेक्षा है कि मुख्यमंत्री महोदय की कन्यादान योजना का लाभ गरीबों को नियमानुसार दिया जावे तथा मिलने वाली सामग्री दी जाये, जो योजना की आड़ में लूटपाट मची है उस पर कड़ी नजर रखी जावे। जनता के हित में होगा। उक्त कार्यक्रम कराये जाने हेतु उपहार सामग्री खरीदने अन्य व्यवस्थाऐं करने के लिए कोई राषि नहीं मिली है। संयुक्त संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग सागर द्वारा खुलेआम अनियमितताऐं की जा रही है। जनपद पंचायत खुरई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का मोबाइल लगभग एक माह से बंद है पंचायत इंसपेक्टर बरूआ जी का कहना है कि मेरे पास बीना का चार्ज हेै इसलिऐ खुरई का कार्य नहीं करूगा, मेरे पास खुरई के लिऐ समय नहीं है ऐसी स्थिति में यदि उक्त विवाह सम्मेलन में अनियमितताऐं हुई तो खुरई में आजाद विकास मंच तत्वाधान में कर्मचारियों के खिलाफ भूखहड़ताल पर बैठने का ऐलान किया गया है क्यों कि पूर्व की अक्षय जातियां पर आयोजन प्राय: असफल सा ही रहा। तथा शासन की योजना के लाभ से गरीब वंचित रह गये। कर्मचारियों ने कार्यवाही ही समय पर पूरी नहीं की गई।
No comments:
Post a Comment