TOC NEWS @ www.tocnews.org
नरसिंहपुर, 16 जून 2018. उपायुक्त सहकारी संस्थायें शकुन्तला ठाकुर द्वारा 62 महिला बहुप्रयोजन सहकारी समितियों का पंजीयन किया गया है और 65 समितियों के पंजीयन का प्रस्ताव पर कार्रवाई चल रही है। आजीविका मिशन के सहयोग से यह पंजीयन किये गये हैं। यह पंजीयन मध्यप्रदेश सहकारी अधिनियम 1960 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए किया गया है। जिन सहकारी समितियों का पंजीयन हुआ है, उनमें विकासखंड नरसिंहपुर में प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित कान्हा और प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित नयागांव शामिल हैं।
इसी तरह विकासखंड करेली के श्री गणेश प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित जोबा, सांई प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित महलपुरा, उत्थान प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित कठौतिया, जागृति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित ग्वारी, मां शक्ति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित बघुवार, आदर्श प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित आमगांव बड़ा, नारी शक्ति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित करौदा और उजाला प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित जटलापुर शामिल हैं।
विकासखंड चीचली के राधारानी प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित डोंगराखोह, प्रगति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित आड़ेगांव, विकास प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित पिपरिया, नारी शक्ति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित ढाना, जागृति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित छैनाकछार, विघा भारती प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित पनारी और महाकाल प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित इमलिया शामिल हैं।
विकासखंड चांवरपाठा के प्रगति श्रम ठेका सहकारी समिति मर्यादित घाटपिपरिया, शारदा प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित चांवरपाठा, आदर्श प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित पड़रिया, दुर्गा प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित भरखेड़ा, आदर्श प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित काशीखैरी, दुर्गा प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित टेकापार, विष्णु प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित दमोहिया, उदय प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित खुलरी, महिला शक्ति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित गुटौरी, प्रगति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित बिजौरा, शिवशक्ति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित सिमरिया- पड़रिया, विकास प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित बरमानखुर्द, उत्कर्ष प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित रामपिपरिया, शक्ति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित बिलगुवां, सरस्वती प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित लोलरी, अम्बे प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित जमुनिया, लक्ष्मी प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित जैतपुर, जागृति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित पीपरपानी और चैतन्मयमी प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित देवरी- लोलरी शामिल हैं।
इसी प्रकार विकासखंड गोटेगांव के आदर्श प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित रीछा, शिव प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित लाठगांव, नई दिशा प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित चिरचिटा, प्रगति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित मंजनी, राम प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित बुढ़ैना, विकास प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित कंजई, उजाला प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित पीपरपानी, तेजस्वनी प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित बरपानी, श्रीराम प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित करेलीकलां, एकता प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित गोहचर, दुर्गाशक्ति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित कोरेगांव, लक्ष्मी प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित उमरिया, सरस्वती प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित भामा, अम्बे प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित झौंत, वंदना प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित श्यामनगर, मां प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित बहरोड़ा, स्माज सेवा प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित चांदनखेड़ा, नारी शक्ति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित नोनी, गणेशाय प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित रामनिवारी, प्रगति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित दौन, नारी शक्ति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित अंधियारी, चेतना प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित कठौतिया, ज्योति प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित राजाकछार, नवचेतना प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित पिपरिया मुशरान, संगम प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित सालीबाड़ा और नवचेतना प्राथमिक बहुप्रयोजन सहकारी समिति मर्यादित भदौर शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment