TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर डी.एस. भदौरिया द्वारा थाना गाडरवारा में सक्त कार्यवाही हेतु समय पर निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर अभिषेक राजन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गाडरवारा सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा संजय दुबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय खोब्रागढे, उप निरीक्षक चंदन निरंजन थाना के वरिष्ठ आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक राजेन्द्र पटैल, आरक्षक रामगोपाल की ठीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा महती सफलता आरोपी सूरज साहू पिता राजू साहू उम्र 20 वर्ष नि. जगदीश वार्ड गाडरवारा को पकड़कर उससे 10 ग्राम स्मैक एवं परषोत्तम पिता मोती सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष नि. विवेकानंद वार्ड गाडरवारा को पकड़कर 10 ग्राम स्मैक जप्त कर हासिल की गई। दिनांक 08/07/2018 के दौरान कस्बा भ्रमण के काबरा पेट्रोल पंप के पास सूरज साहू पिता राजू साहू उम्र 20 वर्ष नि. जगदीश वार्ड गाडरवारा का संदिग्ध परिस्थितयों में मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा।
जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक जप्त की गई। उक्त स्मैक के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा स्मैक विक्रय करना बताया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसी प्रकार दिनांक 09/07/2018 को रेल्वे स्टेशन गाडरवारा पानी टंकी के पास से आरोपी परषोत्तम पिता मोती सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष नि. विवेकानंद वार्ड गाडरवारा के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जो स्मैक पकड़ी गई है उसकी अनुमानित कीमत 200000 लाख रूपये है उक्त आरोपियों के विरूध्द धारा 8, 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट. के पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
No comments:
Post a Comment