TOC NEWS @ www.tocnews.org
कार मे ले जायी जा रही 13 पेटी अग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 15 हजार रूपये की जप्त, कार चालक गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार की तलाश
जबलपुर . थाना मदनमहल में आज दिनॉक 21-7-18 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की कार एमपी 20 सीसी 0509 मे महाराजपुर से अधिक मात्रा मे शराब लोड कर मदमहल की ओर लायी जा रही हे, जो अण्डर ब्रिज से होकर गुजरेगी।
सूचना पर शाम लगभग 4 बजे अंण्डर ब्रिज के पास घेराबंदी की गयी, कुछ देर मे मुखबिर के बताये नम्बर की सफेद रंग की कार अण्डर ब्रिज की ओर आती दिखी जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं चालक से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सनी कैथवास उम्र 27 वर्ष निवासी घमापुर बताया जो कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर 4 पेटी इम्पीरियल ब्लू के कुंल 192 पाव, एवं 9 पेटी में रायल गोल्ड चैलेंज विहस्की, रॉयल स्टेग विहस्की, इम्पीरियल ब्लू विहस्की, एवं मैकडावल की 750 एमएल की 108 बॉटल अंग्रेजी शराब
इस प्रकार कुल 13 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 15 हजार रूपये की मय कार के जप्त करते हुये उक्त शराब के सम्बंध मे पूछताछ की तो ड्राईवर सनी कैथवास ने बताया कि महाराजपुर के अग्रेंजी शराब दुकान के ठेकेदार पप्पू नायडू ने कमीशन पर बेचने के लिये मदमहल भेजा है जो फोन कर शराब कहॉ देना है बताने वाला था। आरोपी सनी कैथवास एवं पप्पू नायडू के विरूद्ध धारा 34(2), 41, 42 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये सनी कैथवास को गिरफ्तार कर पप्पू नायडू की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
अवैध रूप से अधिक मात्रा मे ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी मदनमहल के हमराह बस स्टैण्ड चौकी प्रभारी उनि लक्ष्मी तिवारी, एवं चोखेलाल तिवारी तथा आरक्षक अरूण रघुवंशी, शुभम पटेल, संदीप दुबे, आशीष श्रीवास्तव, इंद्रकुमार की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment